ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: बालीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल ने मंगलवार को भाजपा मुख्यालय में पार्टी नेताओं से मुलाकात की और उम्मीद की जा रही है कि वे पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए प्रचार करेंगे। अभिनेता जैकी श्राफ के भी भाजपा के लिए चुनाव प्रचार करने की उम्मीद है। अभिनेता अर्जुन रामपाल ने पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की। रामपाल ने बाद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे उनकी सरकार के कामकाज से काफी प्रभावित है और पार्टी के लिए काम करना चाहते हैं।

मथुरा: अभिनेत्री और नेता हेमा मालिनी ने पांच राज्यों के आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर शूटिंग और विदेश यात्रा की अपनी योजनाओं को स्थगित रखने का फैसला किया है। उनके स्थानीय प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा ने यहां बताया कि उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों में हेमा अपनी पार्टी की स्थिति को मजबूत बनाने के लिए काम करेंगी। उन्होंने साथ ही बताया कि वह उत्तराखंड और पंजाब में पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार कर सकती हैं। बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल वर्ष 2014 में मथुरा से लोकसभा के लिए चुनी गयी थीं। शर्मा ने बताया कि पहले चरण में वह 13 और 14 जनवरी को जिले में किसानों और व्यापारियों के एक सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगी। उन्होंने साथ ही बताया कि मथुरा की सांसद 15 जनवरी को नयी दिल्ली में भाजपा की संसदीय समिति की बैठक में हिस्सा लेंगी। देश के राजनैतिक भविष्य के लिहाज से अहम उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अभिनेत्री पार्टी के स्टार प्रचारकों में से एक होंगी।

नई दिल्ली: 'बिग बॉस' के फिनाले को अब सिर्फ तीन हफ्ते बचे हैं और घर के अंदर फिनाले की रेस शुरू हो गई है। घर के अंदर कॉम्पिटीशन का टेंशन बढ़ता जा रहा है। लेकिन शो के फैन्स के लिए इसके मेकर्स 'सुल्तान' और 'रईस' यानी सलमान खान और शाहरुख खान को एक साथ लेकर आ रहे हैं. इनकी दोस्ती का एक नया रंग टीवी पर देखने को मिलेगा। मेकर्स ने एपिसोड का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें शाहरुख और सलमान एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं। शाहरुख खान अपनी फिल्म 'रईस' का प्रचार करने के लिए 'बिग बॉस' में आएंगे। इस स्पेशल एपिसोड के प्रोमो में सलमान खान शाहरुख की फिल्म 'रईस' का फेमस डायलॉग बोलने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। लेकिन वह डायलॉग पूरा बोल नहीं पाते और शाहरुख उसे पूरा करते हैं, 'अम्मी कहती थी... कोई धंधा छोटा नहीं होता और धंधे से बड़ा कोई धरम नहीं होता।' फिर शाहरुख सलमान से कहते हैं, 'क्या यार, इतना फेमस वाला डायलॉग याद नहीं है।' इस पर सलमान कहते हैं, 'याद है.. पर 'रईस' का डायलॉग सुनना चाहिए शाहरुख खान की जुबानी क्योंकि 'सुल्तान' को तो आती है बस दोस्ती निभानी।' इससे पहले शाहरुख खान ने 2015 में अपनी फिल्म 'दिलवाले' का प्रचार काजोल के साथ 'बिग बॉस 9' में किया था. हालांकि इस बार 'रईस' की हीरोइन माहिरा खान फिल्म का प्रचार नहीं कर रही हैं। माहिरा पाकिस्तानी अभिनेत्री हैं, पिछले दिनों शाहरुख खान ने एमएनएस चीफ राज ठाकरे से उनके घर पर मुलाकात कर साफ किया था कि माहिरा फिल्म का प्रचार नहीं करेंगी। पिछले साल सितंबर में हुए उरी अटैक के बाद एमएनएस ने पाक अभिनेताओं वाली फिल्मों का प्रदर्शन नहीं होने देने की धमकी दी थी।

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की दंगल हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म का अबतक का कुल कलेक्शन 350 करोड़ रुपए है जो कि आमिर खान की फिल्म गजनी (100 करोड़), 3 इडियट्स (200 करोड़), पीके (300 करोड़) से कहीं ज्यादा है। आमिर खान की इस फिल्म ने सलमान खान अभिनीत 2016 में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म सुल्तान को भी इस रेस में पीछे छोड़ दिया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल से जानकारी जारी करते हुए लिखा- शनिवार 7 जनवरी तक दंगल ने विदेशों में 25.85 मिलियन डॉलर यानि 174.30 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। यह किसी भी हिंदी फिल्म का यूएसए, कनाडा और आस्ट्रेलिया में किया गया अब तक का सबसे ज्यादा कलेक्शन है। तरण ने ट्वीट कर बताया कि भारत में अबतक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की बात करें तो दंगल अब पहले स्थान पर है। दूसरी सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म भी आमिर खान की (पीके) ही है। तीसरे नंबर पर है सलमान खान की बजरंगी भाईजान। चौथे नंबर पर सलमान खान की फिल्म सुल्तान है और पांचवें नंबर पर फिर आमिर खान ही अपनी फिल्म धूम-3 के साथ डटे हुए हैं। आमिर की दंगल ने रिलीज के सिर्फ 17 दिनों में हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। गौर हो कि 100 करोड़ क्लब की बुनियाद भी आमिर खान ने ही रखी थी। उनकी फिल्म गजनी ने सबसे पहले 100 करोड़ रुपए की कमाई की थी। तब से बॉलीवुड में 100 करोड़ का प्रचलन शुरु हुआ था। गजनी के बाद बाद उनकी '3 इडियट्स' ने 200 करोड़ और पीके ने 300 करोड़ के बैरियर को तोड़ा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख