ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: ‘दंगल’, ‘सुल्तान’, ‘पिंक’, ‘एयरलिफ्ट’ और ‘नीरजा’ सरीखी जमकर पसंद की गयी फिल्मों के बीच यह गुजरता साल सेंसर बोर्ड के फैसलों पर उठे विवाद और पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर फिल्मों के विरोध की सियासत का गवाह बना। फिल्मों को दर्शकों की प्रशंसा और कारोबार के मानदंडों पर इस साल आमिर खान, सलमान खान और अक्षय कुमार का जादू चला वहीं शाहरुख खान कोई भी कमाल नहीं कर सके। उन्हें अब अगले साल जनवरी में आने वाली ‘रईस’ से कुछ उम्मीदें बची होंगी। पहलाज निहलानी की अध्यक्षता वाले सेंसर बोर्ड ने जून में ड्रग्स की समस्या को दिखाने वाली फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ को कई सारे कट के साथ ‘ए’ श्रेणी में रिलीज करने की मंजूरी दी थी। अनुराग कश्यप निर्मित और अभिषेक चौबे निर्देशित फिल्म पर अपने इस रख को लेकर निहलानी आलोचना का भी शिकार हुए। बाद में अनुराग उच्च न्यायालय में गये और केवल एक कट के साथ फिल्म के प्रदर्शन का रास्ता साफ हुआ। शाहिद कपूर और आलिया भट्ट अभिनीत ‘उड़ता पंजाब’ के कई दृश्यों में कांट छांट की सेंसर बोर्ड की मांग के खिलाफ बंबई उच्च न्यायालय ने फिल्म की रिलीज को मंजूरी दे दी लेकिन फिल्मकार को फिल्म में एक दृश्य हटाने और एक संशोधित डिस्क्लेमर देने को कहा। हाल ही में फिल्म के सेटलाइट प्रसारण को लेकर भी विवाद सामने आया। जिस पर फिल्म प्रमाणन अपीलीय अधिकरण की मंजूरी से भी सेंसर बोर्ड को झटका लगा। इस साल फिल्म जगत से जुड़ा दूसरा विवाद करण जौहर की ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में पाकिस्तानी कलाकारों के किरदार से जुड़ा था।

मुंबई: सलमान खान आज 51 साल के हो गए और इस मौके पर कहा कि वह आने वाले साल में अपने और अपने प्रशंसकों के लिए और भी बेहतर करना चाहते हैं। ‘सुलतान’ फिल्म के अभिनेता ने अपने परिवार एवं दोस्तों के साथ पनवेल के अपने फार्महाउस में अपने जन्मदिन का जश्न मनाया। उन्होंने अपने फार्महाउस के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि मेरा अगला साल इस साल से भी बेहतर होगा। मैंने अगले साल को बेहतर बनाने के लिए अपनी तरफ से हरसंभव कोशिश करूंगा।’ कई तरह के विवादों से घिरे रहे अभिनेता ने अपने प्रशंसकों के लिए नये साल में समस्याओं से दूर रहने की कामना की। उन्होंने कहा, ‘मैं अपने प्रशंसकों के खुश रहने एवं समस्याओं से दूर रहने की कामना करता हूं क्योंकि एक बार समस्या से घिरने पर आप उसमें और जकड़ते चले जाते हैं।’’ सलमान ने जन्मदिन की पाटी में काले रंग की कमीज और ग्रे रंग की पैंट पहनी थी। उन्होंने ‘बीइंग ह्यूमन’ लिखा केक काटा। केक काटते समय उनकी बहन अर्पिता का बेटा आहिल उनके बगल में था। अभिनेता के जन्मदिन की पार्टी में कबीर खान, साजिद नडियाडवाद, सुशांत सिंह राजपूत, प्रीति जिंटा, ईशा गुप्ता, बिपाशा बसु, करण सिंह ग्रोवर, बीना काक, कृष्णा अभिषेक, जरीन खान, डिनो मोरिया, हिमेश रेशमिया, रणदीप हुड्डा, नील नितिन मुकेश, रेमो डिसूजा, श्वेता रोहिरा, निकेतन मधोक, जायद खाद, अमीषा पटेल और पुलकित सम्राट जैसी फिल्म जगत की हस्तियां माजूद थीं। साथ ही सलमान की कथित प्रेमिका यूलिया वंतूर भी मौजूद थीं।

नई दिल्ली: आमिर खान अभिनीत 'दंगल' सोमवार तक की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के मुताबिक 132.43 करोड़ रुपए का कारोबार कर चुकी है। गौर हो कि दंगल ने रिलीज के तीन दिनों के भीतर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रूपये से अधिक का कारोबार कर लिया है। सोमवार (26 दिसंबर) को इस फिल्म ने 25.48 करोड़ रुपए की कमाई की। गौर हो कि यह बिजनेस सिर्फ इंडियन मार्केट का है और इसमें विदेशों में हुई कमाई का आंकड़ा नहीं है। आमिर खान की फिल्म के निर्माताओं की ओर से जारी बयान के अनुसार 'दंगल' ने तीन दिनों में 106.95 करोड़ रूपये का कारोबार किया । इसमें तमिल और तेलुगू भाषा में डब संस्करण का 1.07 करोड़ रूपये का कारोबार भी शामिल है। नीतेश तिवारी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आमिर ने पहलवान महावीर सिंह फोगट का किरदार अदा किया है। अब देखना यह है कि यह फिल्म 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा और कितने दिन में छूती है?

नई दिल्ली: मध्यम वर्ग के मनोरंजन का साधन कहलाने वाले छोटे पर्दे पर इस साल ऐसे धारावाहिकों ने अपनी जगह बनाई जिन्हें अंधविश्वास को बढ़ावा देने वाले धारावाहिक कहना बेहतर होगा। इसी साल ‘बालिका वधू’ धारावाहिक से हर घर की पसंदीदा बनी प्रत्यूषा बनर्जी ने आत्महत्या कर ली। कुछ पुराने शो के नए सत्र भी इस साल देखने को मिले तो जम्मू कश्मीर के उरी में आतंकी हमला होने के बाद ज़ी समूह के चैनल ‘जिंदगी’ ने पाकिस्तानी शो का प्रसारण बंद कर दिया। निर्माता निर्देशक करण जौहर अपने चिरपरिचित अंदाज में फिल्मी सितारों की प्यार भरी खिंचाई करते हुए ‘कॉफी विद करण’ के साथ छोटे पर्दे पर लौट आए। साजिद खान और रितेश देशमुख ने नया टॉक शो ‘यारों की बारात’ पेश किया जिसमें दर्शकों को सितारों के दोस्ताना रिश्तों की झलक मिली। कपिल शर्मा ने ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ के बाद कुछ समय तक छोटे पर्दे से दूरी रखी और फिर ‘द कपिल शर्मा शो’ ले कर वापस आ गए। दूसरी ओर ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ में कृष्णा अभिषेक उन्हें चुनौती देते नजर आए। हालांकि कृष्णा की मेजबानी वाले शो को लेकर विवाद भी हुए। उन पर अभिनेत्री तनिष्ठा चटर्जी के साथ वाली कड़ी में उनके रंग का मजाक उड़ाने का आरोप लगा और तनिष्ठा ने इस पर नाराजगी भी जताई। हर साल की तरह इस साल भी ‘बिग बॉस’ छोटे पर्दे पर आया लेकिन इस बार उसमें सेलिब्रिटी के साथ आम लोगों को समानांतर जगह दी गई। हालांकि इसकी एक प्रतिभागी को लेकर प्रस्तोता सलमान खान का गुस्सा इतना तेज हुआ कि उन्होंने न केवल प्रतिभागी को शो छोड़ कर जाने के लिए कहा बल्कि यह ऐलान भी कर डाला कि कलर्स चैनल के किसी भी कार्यक्रम में वह प्रतिभागी नजर आई तो सलमान कलर्स का साथ छोड़ देंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख