ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

मुंबई: सुपरस्टार आमिर खान अभिनीत फिल्म ‘दंगल’ ने रिलीज होने के पहले दिन देशभर में बॉक्स आफिस पर 29 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया। नितेश तिवारी निर्देशित फिल्म ‘दंगल’ हरियाणा के पहलवान महावीर फोगट के जीवन पर आधारित है जिन्होंने अपनी पुत्रियों गीता और बबीता को प्रशिक्षित किया। आमिर खान और किरण राव इस फिल्म के निर्माता जबकि सिद्धार्थ राय कपूर सहनिर्माता हैं। फिल्म 23 दिसम्बर को रिलीज हुई। सिनेमा घरों के संचालकों के अनुसार ‘दंगल’ ने रिलीज होने के पहले दिन 29.78 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है। इसमें 59 लाख रूपये तमिल और तेलुगू रिलीज से हैं। उम्मीद है कि सप्ताहांत तक यह 100 करोड़ रूपये का आंकड़ा छू लेगी। एक्जीबिटर अक्षय राठी ने कहा, ‘फिल्म को 29 करोड़ रूपये की शानदार ओपनिंग मिली और इसमें और बढ़ोतरी होगी। यह लोगों की प्रशंसा के चलते बना रहेगा। उम्मीद है कि सप्ताहांत तक यह 100 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी। यह फिल्म कई सप्ताह चलेगी..यह फिल्म राजकुमार हिरानी की ‘पीके’ का रिकार्ड भी तोड़ सकती है।’ जानकारी के अनुसार, आमिर की ‘पीके’ ने भारत में बॉक्स आफिस पर 340 करोड़ रूपये जुटाये थे। एक अन्य एक्जीबिटर राजेश थडानी ने भी यह अनुमान जताया कि ‘दंगल’ सप्ताह तक 100 करोड़ रूपये का आंकड़ा छू सकती है। उन्होंने कहा, ‘फिल्म को जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिल रही है..समीक्षाएं भी अच्छी हैं। उम्मीद है रविवार तक यह 100 करोड़ रूपये का आंकड़ा छू लेगी।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख