ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

मुंबई: अभिनेत्री फातिमा सना शेख का कहना है कि दंगल फिल्म में आमिर खान और साक्षी तंवर जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम करना चुनौतीपूर्ण था। फातिमा ने कहा, मुझे कैमरे के सामने आने में काफी घबराहट महसूस हो रही थी। बाल कलाकार के रूप में निभाए किरदारों के बारे में मुझे ज्यादा चीजें याद नहीं हैं। ‘चाची 420’ में कमल हासन की बेटी के किरदार में नजर आने वाली फातिमा ने कहा, मैं काफी लंबे समय बाद कैमरे के सामने आई थी। आमिर, साक्षी जैसे कलाकारों के साथ काम करना चुनौतीपूर्ण था। आमिर काफी बेहतरीन कलाकार हैं और इस कारण मैं थोड़ा डरी हुई थी। ‘दंगल’ फिल्म में फातिमा को महावीर सिंह फोगट की बेटी गीता फोगट के रूप में देखा जाएगा। इस फिल्म में महावीर का किरदार आमिर निभा रहे हैं। फातिमा ने कहा ‘चाची 420’ के बाद फिल्मों में उनकी रुचि खत्म हो गई थी, लेकिन कुछ साल बाद उन्हें लगा कि इसे जारी रखना चाहिए। आमिर अभिनीत फिल्म ‘दंगल’ इस माह 23 दिसम्बर को रिलीज हो रही है।

नई दिल्ली: बॉलीवुड अदाकारा विद्या बालन जो इन दिनों अपनी तीन आगामी फिल्मों में व्यस्त हैं, का कहना है कि उन्हें जीवन में व्यस्त रहना बेहद पसंद है। विद्या की तीन फिल्में- ‘तुम्हारी सुलु’, ‘बेगम जान’, लेखिका कमला दास के जीवन पर आधारित बायोपिक रिलीज होनी वाली है। विद्या ने कहा, मुझे अपने काम में व्यस्त रहना बेहद पसंद है, लेकिन मुझे काम के बीच कुछ समय की जरूरत होती है। मुझे फिल्म की शूटिंग में पूरी तरह से शामिल होने और इसके बाद खुद को अपने असली व्यक्तित्व में ढालने के लिए समय चाहिए होता है। विद्या ने कहा, मैं फिल्म से अलग चीजें भी करती हूं। ये सभी चीजें काम से बिल्कुल अलग होती हैं। इसके बाद मैं पूरी ऊर्जा के साथ काम में वापसी करती हूं। हाल ही में ‘कहानी-2 : दुर्गा रानी सिंह’ में मुख्य भूमिका में नजर आईं अभिनेत्री अपनी अगली फिल्मों की तैयारी में पूरी तरह से जुट गई हैं। ‘तुम्हारी सुलु’ में विद्या को एक रेडियो जॉकी के किरदार (सुलोचना) में देखा जाएगा, जिसे सुलु के नाम से जाना जाता है।

नई दिल्‍ली: अभिनेता आमिर खान की आगामी फिल्‍म दंगल की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे उनके फैन्‍स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश सरकार ने आमिर खान की आने वाली फिल्म 'दंगल' को रिलीज से पहले ही राज्य में टैक्स फ्री कर दिया है। यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फिल्म 'दंगल' को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, आमिर खान ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम के सिलसिले में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से लखनऊ में मुलाकात की। इसके बाद अखिलेश यादव ने फिल्‍म को टैक्‍स फ्री करने का निर्णय लिया। फिल्म दंगल बीते कई दिनों से खासा चर्चा में है। इस फिल्म के ट्रेलर और गानों को भी बेहद पसंद किया जा रहा है। पहलवान महावीर सिंह फोगट की वास्तविक कहानी पर आधारित इस फिल्म का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं। फिल्म में आमिर खान ने एक पहलवान की भूमिका निभाई है। फिल्म की कहानी हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगट की वास्तविक कहानी है जिन्होंने कोई बेटा नहीं होने पर अपनी बेटियों को पहलवानी के लिए ट्रेंड किया और उनकी बेटियों ने ओलंपिक में कई गोल्ड मेडल जीते। बता दें कि इस फिल्म का निर्माण आमिर खान, किरण राव और सिद्धार्थ रॉय कपूर ने और इसका निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है। यह फिल्म 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

नई दिल्ली: बॉलीवुड अदाकारा सोनम कपूर ने अपनी जिंदगी से जुड़े एक सच का खुलासा किया है। सोनम कपूर ने कहा है कि कि जब वो छोटी थीं तब उनके साथ छेड़छाड़ की घटना हुई थी। बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक यह खुलासा उन्होंने फिल्म समीक्षक राजीव मसंद के ईयर एंडिंग शो 'द बॉलीवुड राउंडटेबल 2016' में किया। शो का प्रोमो सोमवार को रिलीज किया गया है जिसमें सोनम के अलावा, विद्या बालन, राधिका आप्टे, अनुष्का शर्मा और आलिया भट्ट भी राजीव के साथ टेबल शेयर करतीं नजर आ रही हैं। सोनम सेक्शुअल अब्यूज के मुद्दे पर बात करते हुए इमोशनल हो जाती है और उन्होंने अपने साथ हुए मोलेस्टेशन की घटना शेयर की। सोनम ने कहा कि मुझे पता है कि जब मैं छोटी थी, तब मेरे साथ मोलेस्टेशन हुआ था और यह बहुत ही6 शॉकिंग था। गौर हो कि 31 वर्षीय सोनम कपूर ने 2007 में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'सांवरिया' से बॉलीवुड डेब्यू किया था और आखिरी बार डायरेक्टर राम माधवानी की फिल्म 'नीरजा' में नजर आई थीं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख