ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

मुंबई: पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने पुष्टि की है कि वह सौंदर्य प्रतियोगिता के 65वें सत्र के जजों के पैनल में शामिल हैं। मॉडल से अभिनेत्री बनने वाली 41 वर्षीय सुष्मिता को 1994 में मनीला में मिस यूनिवर्स का खिताब मिला था और उन्होंने बताया कि वह 23 सालों के बाद प्रतियोगिता में वापस आने को लेकर उत्साहित हैं। सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, ‘दिल धड़कने के लिए तैयार है। मैं काफी उत्साहित, भावुक और फिलीपींस में 23 सालों के बाद घर लौटने के इंतजार में हूं। यह आगाज 1994 में मिस यूनिवर्स बनने पर मनीला से शुरू हुआ था।’ इस साल 30 जनवरी को आयोजित होने जा रहे मिस यूनिवर्स सौंदर्य प्रतियोगिता में रोशमिता हरिमूर्ति भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

लॉस एंजिलिस: फिल्म ‘ट्रिपल एक् : रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ के जरिये हॉलीवुड में पदार्पण करने के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अब रेयान गॉसलिंग के साथ काम करना चाहती है। दीपिका ने फिल्म ‘ला ला लैंड’ में रेयान के काम को काफी पसंद किया है। खबरों के मुताबिक, 31 वर्षीय इस बॉलीवुड स्टार का कहना है कि गॉसलिंग उनकी इच्छा सूची में शामिल हैं। इस अभिनेत्री ने हाल ही में ‘ट्रिपल एक्स : रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ के साथ हॉलीवुड में पदार्पण किया है। दीपिका ने बताया, ‘उनकी जितनी भी फिल्में हैं उसमें अभिनय, गाने सभी बहुत अच्छे थे। यह उन क्लासिकल प्रेम कहानियों में से है जिसमें दृश्यों को बहुत ही रोचक शैली में प्रस्तुत किया गया है। वह बहुत ही प्रतिभाशली है और वह निश्चित रूप से ऐसे व्यक्ति हैं जिनके साथ मैं काम करना चाहती हूं।’ यह अभिनेत्री एकमात्र भारतीय स्टार रह चुकी हैं जिनको फोर्ब्स की टॉप-10 सूची में जगह मिली थी जिसमें जेनिफर लॉरेंस, जुलिया रॉबर्ट्स और जेनिफर एनिस्टन जैसी हस्तियों के नाम शामिल थे। इसके साथ ही अपने साक्षात्कार के दौरान उन्होंने लिंग भेद के मुद्दे पर भी बात की।

नई दिल्ली: इस साल 25 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों ‘काबिल’ और ‘रईस’ की टक्कर हो रही है, लेकिन रितिक रोशन को लगता है कि अगर शाहरूख की मुख्य भूमिका वाली फिल्म रईस के निर्माताओं ने चीजों को बेहतर तरीके से संभाला होता तो इस टकराव को टाला जा सकता था। रितिक ने कहा कि इस घटनाक्रम से उनके पिता राकेश रोशन ‘दुखी’ हैं। फिल्म काबिल में एक दृष्टिहीन का किरदार निभा रहे 43 वर्षीय रितिक ने कहा, ‘मेरे पिता ने अपनी जिंदगी बेहद व्यवस्थित तरीके से जी। वह सबका बेहद ध्यान रखते थे। काबिल अक्टूबर में पूरी हो गई थी, लेकिन वह इसे पिछले साल नवंबर या दिसंबर में रिलीज नहीं करना चाहते थे क्योंकि तब तारीखें किसी और ने अपनी फिल्म के लिए रोक रखी थीं और तब अपनी फिल्म रिलीज करना सही नहीं रहता। उन्होंने जनवरी में फिल्म रिलीज करने का फैसला लिया क्योंकि वह किसी और निर्माता को परेशानी में नहीं डालना चाहते थे।’ रितिक ने एक साक्षात्कार में यहां कहा, ‘मेरे पिता दूसरों के बारे में सोचते हैं और उनका ध्यान रखते हैं इसलिए वह दूसरों से भी ऐसे व्यवहार की उम्मीद करते हैं। वह थोड़ा दुखी और व्यथित हैं।

लॉस एंजिलिस: भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने ‘ग्रे’ज एनाटॉमी’ की अभिनेत्री एलेन पोम्पिओ और वियोला डेविज को पीछे छोड़ते हुए ‘2017 पीपल चॉइस अवार्ड’ में पसंदीदा ड्रामेटिक टीवी अभिनेत्री का पुरस्कार अपने नाम कर लिया है। प्रियंका को यह पुरस्कार उनके अमेरिकी टीवी शो ‘क्वांटिको’ के लिए मिला। उनका यह दूसरा पीपल चॉइस अवार्ड है । पसंदीदा ड्रामेटिक श्रेणी में विजेता घोषित किए जाने के बाद प्रियंका ने अपनी मां मधु चोपड़ा को गले लगाया और फिर वह पुरस्कार लेने मंच पर गई। इस श्रेणी में कैरी वाशिंगटन और ताराजी पी हेनसन भी नामित थीं। पुरस्कार मिलने से ‘अभिभूत’ प्रियंका ने कहा कि वह पॉम्पेओ, डेविस और अन्य के साथ नामित होकर सम्मानित महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा, ‘ आप लोगों का शुक्रिया। यह सफर अद्भुत रहा। मेरे साथ आज इस श्रेणी में नामित हर एक महिला, ये सभी बेहतरीन अभिनेत्रियां ही मेरे टेलीविजन शो करने का कारण हैं । ’इस दौरान प्रियंका के ‘बेवॉच’ के सह-कलाकार ड्वेन जॉनसन लगातार दर्शक दीर्घा से उनकी हौसला अफ़ज़ाई करते दिखे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख