ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

लॉस एंजिलिस: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने दुनिया में बाल अधिकारों की निराशाजनक स्थिति को लेकर दुनिया का ध्यान खींचने के लिए एक भावनात्मक अपील की है। अभिनेत्री ने ट्विटर पर एक छोटा वीडिया पोस्ट किया है जिसमें दुनिया भर के संकटग्रस्त बच्चों पर प्रकाश डाला गया है। प्रियंका ने इस वीडियो का कैप्शन ‘आई नीड यू...’ लिखा है। प्रियंका ने कहा, ‘दुनिया भर के 4 करोड़ 80 लाख बच्चे संघर्ष और आपदाओं का सामना कर रहे हैं। उन्हें आपकी जरूरत है।’ क्वांटिको अभिनेत्री ने अपने प्रशंसकों और फॉलोवर्स को यूनिसेफ के बच्चों के लिए मानवीय कार्य योजना (ह्यूमेनिटेरियन एक्शन प्लान फॉर चिल्ड्रन) 2017 के लिंक पर जाने को कहा है। प्रियंका को बाल अधिकारों को प्रोत्साहित करने के लिए हाल ही में यूनिसेफ की ग्लोबल गुडविल एंबेसडर घोषित किया गया है।

मुंबई: फिल्म निर्माता अयान मुखर्जी ने मीडिया में चल रही इन खबरों को खारिज किया है कि रणबीर कपूर के साथ उनकी आगामी फिल्म सुपर हीरो ड्रामा है। रणबीर और अभिनेत्री आलिया भट्ट अयान के निर्देशन में आने वाली अगली फिल्म में पहली बार एकसाथ नजर आयेंगे। इस फिल्म को हॉलीवुड सुपरहीरो कॉमेडी ‘डेडपुल’ का रिमेक बताया जा रहा है। रणबीर के दोस्त अयान ने कहा, ‘बहुत लोग इसे सुपरहीरो फिल्म बता रहे हैं लेकिन ऐसा है नहीं। वास्तव में यह आज के समय की रोमांटिक कहानी पर आधारित फिल्म है।’ अयान ने बताया कि रणबीर के संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद वह अगस्त में अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। ऑस्कर के लिए नामांकित फिल्म ‘लायन’ के प्रीमियर के अवसर पर अयान ने यह बात कही। निर्देशक संजय लीला भंसाली पर करणी सेना के सदस्यों के कथित हमले के बारे में पूछे जाने पर अयान ने कहा कि जो भंसाली को जानते हैं, उनके लिए यह एक झटके की तरह है।

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ के निर्माताओं का कहना है कि उनकी फिल्म देश में इस साल 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली पहली फिल्म बन गई है। ऋतिक रोशन अभिनीत फिल्म ‘काबिल’ के साथ 25 जनवरी को रिलीज हुई ‘रईस’ ने भारत में सात दिनों में 109.01 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। ‘रईस’ के निर्माताओं की ओर से जारी बयान के मुताबिक, फिल्म ने विदेशों में 92 लाख डॉलर की कमाई की है, जबकि कुछ जगहों से रिपोर्ट आना अभी बाकी है। ‘रईस’ गणतंत्र दिवस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने के साथ ही 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली शाहरुख की सातवीं फिल्म है। बयान के मुताबिक, हालिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है कि फिल्म ने सिंगापुर में बॉक्स ऑफिस पर 226,000 डॉलर की कमाई कर रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यहां किसी भी बॉलीवुड फिल्म के मुकाबले सप्ताहांत में सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म ‘रईस’ है। रेड चिलीज और एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित ‘रईस’ में शाहरुख ने अवैध रूप से शराब का व्यवसाय करने वाले का किरदार निभाया है। राहुल ढोलकिया निर्देशित इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी और पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान भी हैं।

नई दिल्ली: सलमान खान की स्टारडम की धूम भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में नजर आती है लेकिन अपने बचपन के हीरो जैकी चैन के भारत आने पर उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ की शूटिंग समय से पहले खत्म की और उनसे मिलने पहुंच गये। चैन अपनी फिल्म ‘कुंग फू योगा’ के प्रमोशन के सिलसिले में पिछले सप्ताह मुंबई आये थे। उन्होंने अपने सह-कलाकार सोनू सोदू के साथ फिल्म का प्रमोशन किया। सलमान को अपनी आगामी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ की शूटिंग देर रात तक करनी थी लेकिन अभिनेता से मिलने के लिए उन्होंने पहले पैकअप कर लिया। सोनू ने एक साक्षात्कार के दौरान बताया, ‘सलमान हमेशा से चैन से मिलना चाहते थे। उनको देर रात तक ‘ट्यूबलाइट’ की शूटिंग करनी थी लेकिन उन्होंने अपने पसंदीदा अभिनेता से मिलने के लिए जल्दी पैकअप करवा लिया।’ फिल्म ‘दबंग’ में सलमान (51) के साथ काम कर चुके सोनू ने उन्हें अपना बहुत अच्छा दोस्त बताया। उन्होंने कहा कि उनकी जिंदगी में जब भी कुछ अच्छा होता है तो उससे सलमान को भी खुशी होती है। चैन से मुलाकात को लेकर सलमान के उत्साह का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उनके और सोनू के अलावा चैन नजर आ रहे हैं। इस वीडियो क्लिप में तीनों अभिनेताओं को ‘हिंदी-चीनी भाई-भाई’ कहते हुए देखा जा सकता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख