ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

मुंबई: अभिनेता टाइगर श्राफ का कहना है कि तीनों खान शाहरूख, सलमान और आमिर एक दूसरे से काफी अलग हैं और तीनों ही अपने काम से नए अभिनेताओं को प्रेरित करते हैं। टाइगर ने कहा कि आमिर के साथ मंच साझा करना हर कलाकार का सपना होता है। टाइगर ने पत्रकारों से कहा, ‘ तीनों खान एक दूसरे से काफी अलग हैं। उनका (तीनों खान) अपना अनूठा आकर्षण है। आमिर की बात करें तो वह हर फिल्म में अपने स्तर को उंचा उठाते हैं। मेरे जैसा एक कलाकार या मेरे जैसे नया अभिनेता, हमेशा यही सपना देखते हैं ‘ कब हमें वह मुकाम हासिल होगा। ’ उन्होंने कहा, ‘ ऐसा बहुत कुछ है जो उनसे सीखा जा सकता है। वह (आमिर) अभिनय के ‘इनसाइक्लोपीडिया’ हैं। मैं उनके साथ एक ही फिल्म जगत का हिस्सा बन गौरान्वित हूं।’ टाइगर इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ की तैयारियों में मशरूफ हैं। इसमें उनके साथ नवाजुद्दीन सिदिद्की भी नजर आएंगे।

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी का कहना है कि वह बालीवुड की पार्टियों में जाना पसंद नहीं करतीं और फिल्म जगत की गॉसिप में उनकी कोई खास रुचि नहीं है। ‘एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ से फिल्मों में पदार्पण करने वाली 24 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि वह लोगों के बीच दिक्कत भरा महसूस करती हैं और उन्हें ‘अजीब’ लगता है। दिशा ने कहा, ‘मैं फिल्म पार्टियों में नहीं जाती, मैं असामाजिक हूं, मैं शराब भी नहीं पीती। क्योंकि मैं बाहर नहीं जाती, मुझे नहीं पता कि क्या हो रहा है, गॉसिप के लिहाज से। मुझे उस तरफ बहुत अजीब लगता है। जब भी मैं काम करती हूं या प्रशिक्षण लेती हूं, मुझे अच्छा लगता है।’

 

मनीला: फ्रांस की इरिस मितेनाएरे ने 65वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में दुनियाभर की सुंदरियों को मात देते हुए यह खिताब अपने नाम कर लिया है। फिलीपींस की राजधानी मनीला के मॉल ऑफ एशिया एरेना में मेजबान हार्वे ने इरिस के नाम का ऐलान किया। मिस यूनिवर्स 2015 पिया वुर्टजबाक ने इरिस (23) को ताज पहनाया। इरिस डेंटल सर्जरी की डिग्री कर रही हैं। उन्हें खेलकूद, दुनियाभर में घूमने और नए फ्रांसीसी व्यंजन बनाने का भी शौक है। इस प्रतियोगिता में मिस हैती को फर्स्ट रनरअप और मिस कोलंबिया को सेकंड रनरअप घोषित किया गया जबकि भारत की रोश्मिता हरिमूर्ति शीर्ष 15 में भी स्थान बनाने में कामयाब नहीं रही। इस प्रतियोगिता में पूर्व मिस यूनिवर्स और अभिनेत्री सुष्मिता सेन जज पैनल का हिस्सा थीं।

 

कोलकाता: अभिनेता रिषी कपूर का कहना है कि भारतीय फिल्म उद्योग में एक्शन करने वाले अभिनेताओं के बीच एक रोमांटिक हीरो के रूप में वह ऐसे थे जैसे ‘गलत वक्त पर सही बंदा’। सत्तर के दशक की फॉर्मूला फिल्मों से वर्ष 2000 के बाद आई यथार्थवादी शैली की फिल्मों तक तरह-तरह की फिल्में करने वाले 64 वर्षीय कपूर ने कहा, ‘मैं फिल्मों में ऐसे वक्त आया जब यहां एक्शन का बोलबाला था। जब मैंने काम छोड़ा तब रोमांटिक फिल्मों का दौर था। एक्शन फिल्मों के दौर में जमे रहने का श्रेय मुझे ही जाता है।’ उन्होंने कहा, ‘फिल्म बॉबी के बाद मुझे एक संपूर्ण करियर बनाना था लेकिन मुझ पर रोमांटिक हीरो का ठप्पा लगा दिया गया। जब फिल्मों में अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना जैसे एंग्री यंग मैन की छवि वाले हीरो का वर्चस्व था तब यहां मैं गलत वक्त पर सही बंदे की तरह था।’ शनिवार शाम यहां टाटा स्टील कोलकाता लिटरेरी मीट के दौरान उन्होंने ये बातें कही। उन्होंने अपनी नई किताब ‘खुल्लमखुल्ला: रिषी कपूर अनसेंसर्ड’ के मुख पृष्ठों पर हस्ताक्षर भी किए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख