ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

मुंबई: काले हिरन के कथित शिकार से संबंधित, शस्त्र अधिनियम के तहत एक मामले में बरी होने के बाद सुपरस्टार सलमान खान ने शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के लिए अपने प्रशसंकों को धन्यवाद दिया है। जोधपुर की अदालत ने 18 वर्ष पहले के इस मामले में उन्हें आज बरी कर दिया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दलपत सिंह राजपुरोती ने 51 वर्षीय अभिनेता को बरी किया। इस दौरान सलमान की बहन अलवीरा भी अदालत में मौजूद थीं। वन्यजीव सुरक्षा कानून के तहत दुर्लभ प्राणी काले हिरण का शिकार करने के मामले के अलावा शस्त्र कानून की धारा 3:25 और 3:27 के तहत भी सलमान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। यह मामला लाइसेंस की अवधि पूरी होने के बाद भी आग्नेयास्त्र रखने और कथित शिकार के लिए उनका उपयोग करने से संबंधित था। काले हिरण के कथित शिकार की यह घटना 1-2 अक्तूबर 1998 को जोधपुर के समीप कनकनी में हुई थी। सलमान ने समर्थन करने के लिए अपने प्रशंसकों को ट्विटर पर धन्यवाद दिया। अभिनेता ने लिखा, ‘समर्थन और शुभकामनाओं के लिए आप सब का धन्यवाद।’ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला सलमान के खिलाफ दर्ज चार मामलों में से एक था। राजस्थान उच्च न्यायालय ने उन्हें काले हिरण के शिकार के दो मामलों में बरी कर दिया है और शिकार के एक मामले में सुनवाई जारी है। सलमान की उपस्थिति के मद्देनजर अदालत परिसर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे और करीब 150 पुलिसकर्मी तैनात थे।

मुंबई: सुपरस्टार आमिर खान को हॉलीवुड में कोई दिलचस्पी नहीं है लेकिन भविष्य में रूचिकर अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट की पेशकश मिलने पर वह उसे जरूर करना चाहेंगे। आमिर से जब भविष्य में हॉलीवुड में काम करने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अमेरिका जाने और वहां काम करने में मेरी कोई रूचि नहीं है। मैं बस भारतीय फिल्में करना चाहता हूं। मेरा दर्शकों से यहां पिछले 25-26 साल से एक रिश्ता है जिसका मैं लुत्फ़ उठाता हूं और इसे काफी महत्व देता हूं। उन्होंने कहा कि इसका यह मतलब नहीं है कि वैश्विक स्तर पर लोगों का मनोरंजन करना गलत बात है। मुझे बस इसमें रूचि नहीं है। यह मेरे करियर को साधने का कोई जरिया नहीं है कि मैं अंतरराष्ट्रीय फिल्में करने के लिए प्रयास करूं। हालांकि आमिर ने कहा कि कोई दिलचस्प अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट मिलने पर वह उसे जरूर करना चाहेंगे। आमिर ने कहा कि ऐसा नहीं है कि मैं अडिग हूं कि मैं अंतरराष्ट्रीय फिल्म नहीं करूंगा। अगर मुझे कुछ दिलचस्प करने का मौका मिला तो मैं जरूर करूंगा। कला की कोई सीमा नहीं होती।

लॉस एंजिलिस: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा चोटिल होने के बाद अब ठीक होकर क्वांटिको की शूटिंग के लिए दोबारा सेट पर लौट आई हैं। प्रियंका के प्रतिनिधि ने ई न्यूज को बताया कि अभिनेत्री अस्पताल से आने के बाद सामान्य हैं और दोबारा काम पर लौटकर खुश हैं। प्रतिनिधि ने कहा कि प्रियंका सोमवार की सुबह काम पर लौट आई हैं। हालांकि वह अभी भी चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाई हैं। उनकी सेहत में दिन ब दिन सुधार हो रहा है और वह काम पर लौटकर खुश हैं। पिछले बृहस्पतिवार को अभिनेत्री टीवी शो क्वांटिको की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गई थीं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

मुंबई: निर्देशक उमंग कुमार ने संजय दत्त की आने वाली फिल्म ‘भूमि’ में अदिति राव हैदरी को प्रमुख महिला किरदार निभाने के लिए चुना है। कुमार ने फिल्म का शीषर्क किरदार निभाने के लिए अदिति के नाम की घोषणा की, जबकि संजय दत्त इस फिल्म में उनके पिता की भूमिका निभा रहे हैं। तीस वर्षीय अभिनेत्री ने अपने किरदार की तैयारी भी शुरू कर दी है। फिल्म की शूटिंग फरवरी की शुरुआत में चालू हो जाएगी। अदिति राव हैदरी के चयन के बारे में पूछने पर कि ‘सरबजीत’ के निर्देशक ने कहा, ‘अदिति इस किरदार के लिए पूरी तरह से उपयुक्त हैं। उनमें ऐसी चीजें हैं, जो मैं भूमि के किरदार में देखना चाहता था।’ निर्माता भूषण कुमार ने कहा कि वह इस फिल्म में भूमि के किरदार निभाने के लिए अदिति के चयन से ‘बहुत खुश’ हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अदिति बहुमुखी प्रतिभा वाली अभिनेत्री हैं और वह भूमि के किरदार को जीवंत कर देंगी।’ निर्माता संदीप सिंह ने भी कहा कि इस फिल्म में दत्त और अदिति पहली बार एक साथ दिखाई देंगे। दर्शकों के लिए यह बहुत अच्छा अनुभव होगा। उत्तर प्रदेश में फिल्म की शूटिंग होगी। इसकी कहानी पिता और पुत्री के नाजुक रिश्तों पर आधारित है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख