ताज़ा खबरें
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

न्यूयॉर्क: अमेरिका में छोटे और बड़े पर्दे पर अपना जलवा बिखरने वाली मशहूर भारतीय अभिनेत्रियों प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण ने न्यूयॉर्क फैशन वीक में भी अपनी मौजूदगी का अहसास कराया। नेपाली मूल के डिजाइनर प्रबल गुरूंग की लिबास में बैठी प्रियंका फैशन शो के दौरान पहली कतार में बैठी थीं। गुरूंग के शो के लिए 34 वर्षीय प्रियंका ने डिजाइनर के ‘फाल 2017’ कलेक्शन का कपड़ा पहन रखा था। दीपिका ने डिजाइनर माइकल कोर के शो में पहुंचकर वहां की महफिल में चार चांद लगाये। उन्होंने डिजाइनर के ‘स्प्रिंग 2017’ कलेक्शन से गाढ़े नीले रंग का ड्रेस पहन रखा था। शो के दौरान दीपिका एमिली रतजकोवोस्की, जॉर्डन ड्यून और हिकारी मोरी के साथ पोज देती नजर आईं।

 

नई दिल्ली: लोकप्रिय उर्दू कवि जोगिन्दर पाल की किताब ‘नदीद’ अपने भीतर बहुत सी परतें समेटे हुए है और जो भी इसे पढ़े उसे आंखें बंद कर मन की आंखों को खोल कर पढ़ना चाहिए। ‘नदीद’ के बारे में ये राय प्रख्यात फिल्म निदेशक, गीतकार और गजलकार गुलजार साहब का कहना है। गुलजार साहब ने यहां जश्न-ए-रेख्ता समारोह में इस किताब के अंग्रेजी अनुवाद के विमोचन के अवसर पर कही। गुलजार साहब ने कहा, ‘मुझे नदीद की जानकारी है और मैं अंधता शब्द के भीतर निहित अर्थ को भी समझता हूं। मुझे पता है कि जोगिन्दर पाल कौन हैं। आप उनकी कहानी को केवल एक बार पढ़कर नहीं समझ सकते। इस किताब के हर पन्ने में कहानी की कई परते हैं।’ गुलजार ने कहा, ‘उनका लेखन घने परदों में लिपटा है और उनके लेखन का अर्थ समझने के लिए आपको पढ़कर अपनी आंखें बंद कर भीतर में कल्पनाओं के रेखाचित्र खींचने होंगे। और यही जोगिन्दर की महारत है।’ अंग्रेजी में इस किताब का अनुवाद ‘ब्लाइंड’ शीषर्क से पाल की बेटी सुकृता पाल कुमार ने किया है। पिछले साल पाल का निधन हो चुका है।

कोलकाता: वास्तविक मुद्दों पर फिल्म बनाने के लिए मशहूर निर्देशक मधुर भंडारकार ने कहा कि उनकी अगली फिल्म आपातकाल पर आधारित होगी जो आज की पीढ़ी को 1975 के आपातकाल के बारे में बताएगी। भंडारकर ने ‘7वें नेशनल साइंस फेस्टिवल एंड कॉम्पटीशन’ से इतर संवाददाताओं सें कहा कि ‘इंदू सरकार’ आपातकाल पर आधारित है। इस पर राजनीतिक प्रतिक्रियाओं के लिए फिल्म का ट्रेलर जारी होने तक इंतजार करना होगा। उन्होंने कहा, ‘मैं 42 वर्ष पीछे गया और 41 दिनों में शूटिंग पूरी कर ली गई। फिल्म बताती है कि किस प्रकार से अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और नागरिकों की आवाज को दबाया गया। आपातकात ऐसा विषय है जिसके बारे में आज की पीढ़ी ज्यादा नहीं जानती।’ भंडारकर ने बताया, ‘हमने 1975 के दिल्ली का माहौल तैयार किया। हमने चांदनी चौक को दोबारा बनाया, हमने रेडियो से ले कर टाइपराइटर और उस दौर के वाहन इतनी सारी चीजें इकट्ठा कीं।’ उन्होंने बताया कि इंदू सरकार उनकी पहले की फिल्मों से अलग होगी। बांग्लादेशी फिल्मकार मुस्तफा सरवर फारकी की फिल्म ‘नो बेड ऑफ रोजेज’ को प्रतिबंधित किए जाने की रिपोटरें के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद किसी फिल्म पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाना चाहिए।’

मुंबई: अभिनेत्री श्रुति हासन ने बड़े बजट की तमिल फिल्म 'संघमित्रा' में नायिका की भूमिका के लिए करार किया है। इसमें जयराम रवि और आर्या भी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे। इसकी शूटिंग अप्रैल से शुरू होगी। फिल्म की यूनिट से जुड़े एक सूत्र ने बताया, श्रुति ने हाल ही में फिल्म पर करार का काम पूरा किया है और इसके लिए वह काफी उत्साहित हैं। निर्माताओं के पास कई विकल्प थे, लेकिन उन्होंने श्रुति को चुना क्योंकि वह किसी ऐसी अभिनेत्री को लेना चाहते थे जो लोकप्रिय हो और अच्छा काम भी कर सके। श्रुति की तमिल फिल्म ‘एसआई3’ काफी सफल रही है। अब वह मई से ‘संघमित्रा’ की शूटिंग शुरू कर सकती हैं। यह फिल्म 150 करोड़ रुपये के बजट में तैयार होगी। सूत्र ने कहा, यह उनके अब तक के करियर की सबसे बड़ी फिल्म है। वह इसके लिए उत्साहित हैं क्योंकि इसमें उन्हें ऐसी भूमिका निभाने को मिलेगी, जो इससे पहले उन्होंने नहीं निभाई। सुंदर सी द्वारा निर्देशित और श्री थेनेंडल फिल्म्स द्वारा निर्मित फिल्म तेलुगू और हिंदी में भी जारी होगी। उन्होंने कहा, यह तेलुगू में भी बनेगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख