ताज़ा खबरें
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: अभिनेत्री तापसी पन्नू फिल्मों में भले ही मारधाड़ वाले दृश्यों में हड्डियां तोड़ते हुए नजर आती हैं, लेकिन असल जिंदगी में वह किसी को थप्पड़ तक नहीं मार सकतीं। तापसी ने अक्षय कुमार अभिनीत ‘बेबी’ में अपने मारधाड़ का कौशल दिखाया है। वह ‘द गाजी अटैक’ और ‘नाम शबाना’ में मारधाड़ करते नजर आएंगी। यहां फिल्म प्रचार के लिए पहुंचीं तापसी ने कहा, अब तक, आपने जो कुछ भी देखा, जैसे मुझे मीनल अरोड़ा (पिंक का किरदार) के रूप में पहचान मिली। असल जिंदगी में, मैं किसी को थप्पड़ नहीं मार सकती, मारधाड़ करना तो दूर की बात है। वर्तमान में आगामी फिल्म ‘रनिंग शादी’ के प्रचार में व्यस्त तापसी ने कहा कि यह पहली ऐसी फिल्म थी, जो उनके कम्फर्ट जोन से बाहर थी। तापसी ने कहा, “यह मेरा डोमेन है और इसपर पूरा नियंत्रण है। मैंने इसे इसलिए चुना, क्योंकि मैं खुद पर्दे पर आना चाहती थी। इस तरह का किरदार निभाना खुद के लिए वरदान जैसा हो सकता है। अमित रॉय द्वारा निर्देशित ‘रनिंग शादी’ शुक्रवार को रिलीज होगी।

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में वरुण के साथ आलिया भट्ट भी मुख्य किरदार निभाती हुई नजर आ रही हैं। फिलहाल दोनों ही अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों के बीच खूब पसंद भी किया जा रहा है। अपनी इस फिल्म को लेकर वरुण का कहना है कि यह उनके दिल के बेहद करीब है। यहां सन्नी सुपर साउंड के डबिंग और रिकॉर्डिग स्टूडियो में नजर आए वरुण ने कहा, फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हिनया' इस साल की मेरी पहली रिलीज होगी, इसलिए यह मेरे दिल के बेहद करीब है। शशांक खेतान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में वरुण, बद्रीनाथ की भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे। वरुण का कहना है कि वह फिल्म को मिल रही प्रतिक्रिया से बेहद खुश हैं। वरुण ने कहा, हमने इस फिल्म पर कड़ी मेहनत की है। कृपया फिल्म देखें, यह होली से पहले 10 मार्च को रिलीज होगी। उम्मीद है कि दर्शक त्योहार के इस मौसम में मेरी फिल्म का आनंद लेंगे। बता दें वरुण और आलिया इस फिल्म में तीसरी बार साथ काम करते हुए नजर आ रहे है। इससे पहले दोनों फिल्मकार करण जौहर की 2012 की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' और 2014 में आई 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' में भी दिखाई दे चुके हैं।

मुंबई: अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ बीते हफ्ते रिलीज हुई और यह फिल्‍म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। यूं कहें कि अक्षय कुमार का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है। फिल्म जॉली एलएलबी 2 ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन ही पचास करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। सुभाष के निर्देशन में बनी फिल्म में हुमा कुरैशी अक्षय कुमार के साथ मुख्य भूमिका में हैं। बॉक्‍स ऑफिस पर अक्षय कुमार की वकालत सबको रास आ रही है। फिल्म ने पहले वीकेंड में 50 करोड़ 46 लाख का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ने पहले दिन 13 करोड़ 20 लाख रुपये कमाए थे, दूसरे दिन कमाई की कमाई 17 करोड़ 31 लाख की हुई और तीसरे दिन रविवार को 19 करोड़ 95 लाख रुपये इस फिल्‍म के खाते में आए। इस जबरदस्त कलेक्शन के साथ अक्षय कुमार ने कई रिकॉर्ड भी बना डाले हैं। फरवरी महीने में किसी फिल्म के वीकेंड में दर्ज किया गया यह (फिल्‍म जॉली एलएलबी 2) सबसे बड़ा कलेक्शन हैं। ये फिल्म अक्षय कुमार की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग कमाई वाली फिल्म भी बन गई है। जॉली एलएलबी 2 के सफल प्रदर्शन से अब यह साफ है कि ये 100 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार कर लेगी।

लंदन: 70वें ब्रिटिश अकादमी फिल्म पुरस्कार में निर्देशक डेमियन शजैल की ‘ला ला लैंड’ का दबदबा रहा और फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म एवं सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री समेत पांच पुरस्कार अपने नाम किए। ब्रितानी भारतीय अभिनेता देव पटेल को भी ‘‘लॉयन’’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता के पुरस्कार से नवाजा गया। ‘ला ला लैंड’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का बाफ्टा जीतने वाले शजैल 26 फरवरी को ऑस्कर पुरस्कार समारोह में भी मजबूत दावेदार हैं। ऑस्कर में फिल्म में रिकॉर्ड 14 नामांकन मिले हैं। निर्देशक केन लोएच की ‘आई, डेनियल ब्लेक’ को रविवार रात को समारोह में उत्कृष्ट ब्रितानी फिल्म चुना गया। सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार एमा स्टोन को मिला। केसी अफ्लेक को ‘मैनचेस्टर बाय द सी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुना गया और इसके निर्देशक केनेथ लोनेरगन को सर्वश्रेष्ठ मौलिक पटकथा के पुरस्कार से नवाजा गया। 26 वर्षीय पटेल को ‘लॉयन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से नवाजा गया। जब पटेल के नाम की घोषणा हुई तो लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया। ‘लॉयन’ एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जिसे बचपन में गोद लिया गया था और वह गूगल नक्शों के जरिए भारत में अपने परिवार को खोजने की कोशिश करता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख