ताज़ा खबरें
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

मुंबई: फिल्म निर्माता करण जौहर सरोगेसी की मदद से जुड़वां बच्चों के सिंगल फादर बन गए हैं। जौहर को एक बेटा और एक बेटी का पिता बनने का सुख मिला है। उन्होंने कहा कि वह पिता बनकर स्वयं को ‘‘बहुत सौभाग्यशाली’’ महसूस कर रहे हैं। 44 वर्षीय जौहर ने अपनी बेटी का नाम रूही रखा है। उन्होंने बेटे का नाम अपने दिवंगत पिता यश जौहर के नाम पर यश रखा है। जौहर ने एक बयान में कहा, ‘‘मुझे आप सब को अपने जिंदगी में दो बेहतरीन लोगों- मेरे बच्चों और मेरी जीवनरेखाओं- रूही और यश के आगमन के बारे में बताते हुए खुशी हो रही है। मैं चिकित्सा विज्ञान के चमत्कार की मदद से इस दुनिया में आए मेरे दिल के इन टुकड़ों का पिता बनकर स्वयं को बहुत सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं।’’ फिल्मकार ने कहा कि यह एक भावनात्मक लेकिन सोच समझ कर किया गया फैसला है। जौहर ने कहा, ‘‘इस निर्णय पर पहुंचने के लिए मैंने स्वयं को मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक रूप से तैयार करने के अलावा हर प्रकार की तैयारी कर ली थी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मेरे बच्चों को मेरा अपार प्रेम, देखभाल और ध्यान मिल सके। मेरे बच्चे ही अब मेरी दुनिया और प्राथमिकता हैं।’’ उन्होंने कहा कि उनके बच्चों के आने के बाद उनका काम, यात्राओं एवं सामाजिक प्रतिबद्धताओं का महत्व कम हो जाएगा। जौहर ने कहा, ‘‘भगवान की कृपा से मेरे पास ऐसी मां है जो मेरी बहुत परवाह करती हैं और मेरा साथ देती हैं।

मुंबई: बॉलीवुड फिल्मकार महेश भट्ट से पैसे ऐंठने की कथित कोशिश करने को लेकर लखनऊ से गिरफ्तार किए गए 26 वर्षीय युवक को यहां की एक अदालत ने 10 मार्च तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। संदीप साहू ने खुद को बबलू श्रीवास्तव बताकर कथित रूप से कई बार भट्ट को फोन किया था और उनसे 50 लाख रपये मांगे। श्रीवास्तव दाउद इब्राहिम का पूर्व सहयोगी है। पुलिस के अनुसार साहू ने भट्ट को धमकी दी थी कि यदि उन्होंने उनकी मांग पूरी नहीं की तो वह उन्हें, उनकी पत्नी सोनी राजदान और उनकी बेटी आलिया भट्ट की हत्या कर देगा। भट्ट के शिकायत दर्ज कराने पर पुलिस ने उसके ठिकाने का पता लगाया और उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल को उसकी सूचना दी। विशेष कार्यबल ने उसे लखनउ से गिरफ्तार किया।

 

नई दिल्ली: बॉलीवुड में अपनी ड्रेस और स्टाइल के लिए सुर्खियों में रहने वाली सोनम कपूर एक बार फिर से चर्चा में बनी हुई हैं। इस बार सोनम अपनी एक बोल्ड ड्रेस को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। सोनम की इस ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा हुई, जिसका सोनम ने अपने बिंदास अंदाज में जवाब भी दिया। दरअसल, हाल ही में सोनम एक इवेंट के दौरान इस ड्रेस में नजर आई थीं। ये एक ब्लैक कलर की खूबसूरत ड्रेस थी, जिसने बोल्डनेस को लेकर सोनम को चर्चाओं में ला दिया। सोनम की इस ड्रेस को लेकर खबरें चल रही थी कि वे इस ड्रेस में कंफर्टेबल महसूस नहीं कर पा रही थीं। कई अखबारों और सोशल मीडिया पर इस खबर को चलाया गया, लेकिन सोनम कपूर ने ब्लैक हॉट ड्रेस में असहज होने की खबर पर नाराजगी जताई है। सोनम कपूर ने अपने टि्वटर अकाउंट के जरिए इन खबरों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। सोनम ने ऐसी खबरें चलाने वालों पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि वे अपनी ड्रेस में असहज नहीं थी. उन्होंने कहा है कि उनको अपनी बॉडी पर गर्व है। सोनम कपूर ने अंग्रेजी अख़बारों को टैग करते हुए टि्वटर पर लिखा, '' मैं अपने लिबास में बेहद सहज थी. मैंने कुछ काम की बातें भी की थीं, पर आप लोग सिर्फ इसे ही रिपोर्ट कर रहे हैं। '' भूमि पेडनेकर के ट्वीट का जवाब देते हुए सोनम ने लिखा, ''मैं उम्मीद करती हूं कि ये हेडिंग्स किसी महिला ने नहीं लिखी होगी। '' सोनम की प्रतिक्रिया पर कई सेलिब्रिटीज ने भी उनका साथ दिया है।

नई दिल्ली: प्रसिद्ध भारतीय हास्य लेखक और नाटककार तारक मेहता का निधन हो गया है। वह 87 साल के थे। वह पिछले काफी वक्त से बीमार चल रहे थे। सब टीवी चैनल पर प्रसारित होनेवाला हास्य धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा पद्मश्री के कॉलम पर आधारित है। तारक मेहता को पद्म श्री सम्मान से भी नवाजा जा चुका है। टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' उनके कॉलम 'दुनिया ने उंधा चश्मा' पर ही आधारित है। तारक मेहता के निधन की खबर से उनके चाहने वालों को बड़ा धक्का लगा है। उनका निधन अहमदाबाद में हुआ। 2008 में असित कुमार मोदी ने उनके लेख दुनिया ने ओंधा चश्मा" की कहानी पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा बनाया जो सब टीवी पर प्रसारित होता है। इस कहानी में एक तारक मेहता का भी किरदार लेखक और कॉमेडियन शैलेश लोधा निभा रहे हैं। हास्य टेलिविजन धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा लोकप्रिय सीरियलों में शुमार होता है। इस सीरियल ने पिछले ही साल अपने 2 हजार एपिसोड पूरे कर लिए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख