ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा

नई दिल्ली: बिग बॉस 11 की शुरुआत 1 अक्टूबर 2017 को हुई थी और अब यह शो खत्म होने वाला है। 14 जनवरी को शो का फिनाले होगा और इसके चार फाइनलिस्ट हिना खान, शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता और पुनीष शर्मा हैं। यूं तो घर में सभी सदस्यों की जर्नी काफी अलग और दिलचस्प रही, लेकिन घर में शुरुआत से ही हिना खान का नाम सुर्खियों में रहा।

वह लगातार शो में नजर आती रहीं हैं और कई बार अपनी बातों की वजह से उन्हें दर्शकों के गुस्से का भी शिकार होना पड़ा है। इसी बीच देखें हिना खान का बिग बॉस के घर में फिनाले तक का खूबसूरत सफर।

दोस्ती से लेकर लड़ाई तक

सब रंग में दिखीं हिना हिना खान की शो में प्रियांक शर्मा से दोस्ती हुई। उसके बाद घर में पड़ोसी के तौर पर लव त्यागी की एंट्री हुई और लव त्यागी से भी धीरे-धीरे उनकी दोस्ती हो गई। भले ही प्रियांक पहले हफ्ते में ही घर से बाहर हो गए हों लेकिन उनके घर में वापस आने के बाद हिना उन्हें कई बार सपोर्ट करती हुई नजर आईं और वह लव को भी सपोर्ट करती रहीं।

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कौन कब और कैसे ट्रोल हो जाए, यह कह पाना बिलकुल भी संभव नहीं। सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई ट्रोल होता ही रहता है। अब इसी क्रम में एक बार फिर से मलाइका अरोड़ा खान ट्रोल हुई हैं। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब लोगों ने मलाइका को ट्रोल किया है। मलाइका पहले भी कई बार अपने ड्रेस के कारण सोशल मीडिया पर ट्रोल हो चुकी हैं।

नई तस्वीर की हुई तारीफ

लेकिन इस बार लोगों ने उनकी नई तस्वीर की तारीफ की है, हालांकि कुछ लोगों ने बुराई भी की है, पर बुराई करने वालों की संख्या इस बार थोड़ा कम है। मालाइका ने शनिवार को अपनी गोल्डन ड्रेस के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की। मलाइका द्वारा तस्वीर शेयर करते ही लोगों के कमेंट्स आने शुरू हो गए। कुछ लोगों ने मालाइका के इस पर गॉर्जियस' लिखा, तो किसी ने 'अमेजिंग' लिखा।

नई दिल्ली: विवादों में फंसी संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म (पहले- पद्मावती)) को आखिरकार अपनी रिलीज़ डेट मिल ही गई लेकिन विवाद अभी थमने का नाम ही नहीं ले रहा है आपको बता दे कि 26 जनवरी को फिल्म रिलीज किए जाने की चर्चा है उससे पहले कुछ राज्यों में फिल्म का प्रदर्शन बैन किए जाने की खबरें भी सामने आ रही हैं।

बता दे की गुजरात सरकार ने संजयलीला भंसाली की फिल्म पद्मावत (पहले पद्मावती) को राज्य में प्रदर्शित करने की अनुमति नहीं देने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने आज यहां एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि सरकार ने नवंबर माह में तब पद्मावती नाम वाली इस फिल्म को सामाजिक सछ्वाव बनाये रखने के लिए गुजरात में प्रदर्शित नहीं करने की अनुमति दी थी। इसके प्रदर्शन पर प्रतिबंध का यह आदेश आगे भी जारी रहेगा।

ज्ञातव्य है कि नाम बदलने तथा अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के विवादास्पद घूमर नृत्य में बदलाव समेत कुछ अन्य परिवर्तनों के बाद सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को प्रदर्शन की अनुमति दी है। इसके देश भर में 25 जनवरी को प्रदर्शित किया जाना है। गुजरात से पहले राजस्थान ने भी इसके प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया है।

पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का कहना है कि अगर सेंसर बोर्ड ने 'पद्मावत' को प्रमाणित कर दिया है तो गोवा सरकार को राज्य में फिल्म के प्रदर्शन को लेकर कोई आपत्ति नहीं है। पर्रिकर ने कहा, "यदि उनके पास सेंसर प्रमाण-पत्र है, तो हमें कोई आपत्ति नहीं है। यदि कानून-व्यवस्था का कोई मुद्दा है, तो हम इसे देख लेंगे।"

पर्रिकर ने यह भी कहा कि राज्य पुलिस ने गोवा में पर्यटन के पीक मौसम दिसंबर में फिल्म के प्रदर्शन को लेकर चिंता जाहिर की थी, क्योंकि उस दौरान ढेर सारे सुरक्षाकर्मी कानून-व्यवस्था संभालने में व्यस्त रहते हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटन का पीक मौसम खत्म हो जाने के बाद इसकी अब कोई चिंता नहीं है।

पर्रिकर ने कहा, "पुलिस रपट पीक मौसम पर थी। पीक पर्यटन मौसम खत्म हो गया है, इसलिए कोई समस्या नहीं है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महिला शाखा ने गोवा में फिल्म के प्रदर्शन के लिए कानून-व्यवस्था और संजय लीला भंसाली की फिल्म में रानी पद्मावती के गलत चित्रण का हवाला दिया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख