ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा

नई दिल्ली: आमिर खान सिर्फ भारत ही नहीं चीन में भी सुपरहिट हो गए हैं। उनकी फिल्में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी तूफान लाए हुए हैं। आमिर खान की ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ ने चीन में ‘दंगल’ के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ ने पहले दिन 76 लाख डॉलर कमाए हैं वहीं ‘दंगल’ की कमाई 23.5 लाख डॉलर रही थी। वैसे भी आमिर खान की फिल्मों को चीन में काफी पसंद किया जाता है।

उनकी पिछली फिल्मों ने भी चीन में अच्छा बिजनेस किया था। यह अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली पहली भारतीय फिल्म। एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट एम.के. सुरेंदर ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर एकाउंट पर दी है। उन्होंने यह जानकारी भी दी है कि मूवी-टिकटिंग वेबसाइट माओयान प्रोजेक्ट ने सीक्रेट सुपरस्टार का लाइफटाइम रेवेन्यू 8.4 करोड़ डॉलर का अनुमान लगाया है यानी 540 करोड़ रु. इस तरह आमिर खान और जायरा वसीम की ये फिल्म चीन जबरदस्त धमाल करने जा रही है।

चीन में दुनिया भर की फिल्मों को लागू करने के कुछ कायदे कानून हैं, जिनके तहत ही फिल्में रिलीज की जाती हैं। अधिकतर ऐसी फिल्मों को चीन में रिलीज किए जाने का मौका मिलता है जो वहां की संस्कृति से मेल खाती हों।

नई दिल्‍ली: बिग बॉस-11 के फिनाले का नतीजा आ गया है। फिनाले में शिल्पा शिंदे, हिना खान, विकास गुप्ता और पुनीश शर्मा पहुंचे थे। घर से बाहर निकलने वालों में सबसे पहले कंटेस्टेंट पुनीश शर्मा थे। उन्हें सबसे कम वोट मिले थे और उन्हें घर से बाहर होना पड़ा। इसके बाद मुकाबला विकास, हिना और शिल्पा में था।

फिर विकास घर से बाहर हुए और मुकाबले में रह गईं शिल्पा शिंदे और हिना खान। जैसा शुरू से ही कहा जा रहा था कि मुकाबला इन्हीं दोनों के बीच होगा। ऐसा ही हुआ भी। लेकिन फाइनल मुकाबले में शिल्पा शिंदे ने हिना खान को शिकस्त दे दी और इस तरह वे बिग बॉस-11 की विजेता बन गईं।

शिल्पा शिंदे शुरू से ही अपने व्यवहार की वजह से घर के सदस्यों की चहेती बनी हुई थीं, और उन्होंने आखिर तक एक जैसा रवैया ही अपनाया। उन्होंने घर के अंदर के सदस्यों के साथ ही घर के बाहर के लोगों का भी दिल जीता। उनका विकास के साथ झगड़ा भी खूब रंग लाया और किचन पर उनका कब्जा आखिर तक बरकरार रहा।

नई दिल्‍ली: निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्‍म 'पद्मावत' के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आ रही है। बीजेपी शासित गुजरात के इस फिल्‍म को न दिखाए जाने के फैसले के ठीक एक दिन बाद खबर आ रही है कि इस फिल्‍म को उत्तर प्रदेश में ग्रीन सिग्नल मिल गया है।

रिपोर्ट्स की मानें तो योगी आदित्‍यनाथ की उत्तर प्रदेश सरकार ने इस फिल्‍म को उत्‍तर प्रदेश में रिलीज होने पर हामी भर दी है। सेट्ल बोर्ड ऑफ फिल्‍म सर्टिफिकेशन (सेंसर बोर्ड) ने 'पद्मावत' को सर्टिफिकेट दे दिया है और अब यह फिल्‍म 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है।

राजस्‍‍थान में 'पद्मावत' की रिलीज पर रोक

बता दें कि इसी हफ्ते राजस्‍थान की मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे ने घोषणा की थी कि यह फिल्‍म राजस्‍थान के सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी। शुक्रवार को करणी सेना के कई कार्यकर्ता मुंबई के सेंसर बोर्ड के ऑफिस पर धरना देने पहुंचे और यहां प्रदर्शन करते हुए लगभग 100 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया था।

नई दिल्‍ली: संजय लीला भंसाली की फिल्‍म 'पद्मावत' 25 जनवरी को रिलीज होगी। इस फिल्‍म की रिलीज डेट ने कई फिल्‍मों का गणित बिगाड़ दिया है। 'पद्मावत' से न भिड़ने का फैसला लेते हुए मनोज बाजपेयी और सिद्धार्थ मल्‍होत्रा की फिल्‍म पहले ही अपनी रिलीज डेट आगे बढ़ा चुकी है।

'अय्यारी' की रिलीज डेट आगे बढ़ने से 'परी', 'हेट स्‍टोरी 4' और 'वीरे दी वेडिंग' जैसी कई फिल्‍मों की रिलीज डेट बदल चुकी है। लेकिन ऐसे में बॉक्‍स ऑफिस पर 'पद्मावत' से भिड़ रही 'पैडमेन' के अक्षय कुमार का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म 'पैडमैन' की बॉक्स-ऑफिस पर कमाई उनके लिए मायने नहीं रखती। अक्षय ने सोमवार को मुंबई में जी न्यूज द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में सोनम कपूर और आर बाल्की के साथ 'पैडमैन' के गीत 'साले सपने' लॉन्च किया।

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें इसकी चिंता है कि 'पैड मैन' बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई करेगी, अक्षय ने कहा, 'मैं इस बारे में नहीं सोच रहा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई करेगी। यह मेरे लिए मायने नहीं रखता।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख