ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

नई दिल्ली: अभिनेता रजनीकांत और नाना पाटेकर की आगामी फिल्म काला कर्नाटक में रिलीज नहीं होगी। बताया जा रहा है कि कावेरी मुद्दे पर रजनीकांत के बयान की वजह से कर्नाटक के फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर रजनीकांत की फिल्म का प्रदर्शन करने को तैयार नहीं हैं। कर्नाटक फिल्म्स चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सारा गोविंदु ने कहा, रजनीकांत की फिल्म काला के प्रदर्शन के लिए कर्नाटक का एक भी डिस्ट्रीब्यूटर तैयार नहीं है।

क्या है मामला-

तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच लंबे समय से कावेरी नदी के पानी के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। सुप्रीम कोर्ट के 16 फरवरी के फैसले में तमिलनाडु के लिए कावेरी जल का हिस्सा घटाकर कर्नाटक को बड़ा हिस्सा दे दिया गया। इस फैसले के विरोध में 8 अप्रैल को चेन्नई में आयोजित आईपीएल मैच के विरोध में रजनीकांत, कमल हासन और तमिल फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों ने प्रदर्शन किया था। इस विवाद में पड़ने से कर्नाटक में उनके फिल्म प्रदर्शन पर पड़ने वाले प्रभाव के बार में पूछने पर रजनीकांत ने कहा, मैं सही के साथ खड़ा हूं।

नई दिल्ली: न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से जूझ रहे बॉलीवुड एक्टर इरफान खान अब स्वस्थ है। वो जल्द ही पीकू फेम डायरेक्टर शूजीत सरकार की अपकमिंग मूवी यानि की उधम सिंह बायोपिक से अपना कमबैक करने वाले हैं। इस बात की जानकारी शूजीत ने खुद दी है। इससे पहले इरफान खान शूजीत सरकार की फिल्म पीकू में नजर आ चुके हैं। अब ये एक्टर क्रांतिकारी उधम सिंह की बायोपिक में नजर आएंगे। उधम सिं‍ह का नाम भारत की आजादी की लड़ाई में पंजाब के क्रांतिकारी के रूप में दर्ज है। उन्होंने जलियांवाला बाग कांड के समय पंजाब के गर्वनर जनरल रहे माइकल ओ' ड्वायर को गोली मारी थी।

शूजीत का ड्रीम प्रोजेक्ट है ये बायोपिक

शूजीत सरकार ने इस बात की जानकारी दी है कि इरफान जल्द ही उनके ड्रीम प्रोजेक्ट से वापसी करने जा रहे हैं और अब वह बिल्‍कुल स्वस्थ हैं। शूजीत ने एक इंटरव्यू में कहा था- 'मैं इस फिल्म की कहानी पर पिछले 18-19 सालों से काम कर रहा हूं. मैं जब मुंबई में शि‍फ्ट हुआ था तभी से मैं ये फिल्म बनाना चाहता था. लेकिन बीच में कुछ ना कुछ चलता रहा।

नई दिल्ली: हाल ही में श्रद्धा कपूर ने बाहुबली फेम के स्टार प्रभास के साथ फिल्म 'साहो' की शूटिंग का पहला अबू धाबी शेड्यूल पूरा किया है। इससे फ्री होते ही श्रद्धा कपूर बैटमिंटन में ओलिंपिक मैडल विजेता साइना नेहवाल की बायोपिक की तैयारियां में जुट गई हैं। बैडमिंटन स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल के जीवन आधारित इस फिल्म को फिल्म'तारे जमीं पर' के निर्देशक अमोल गुप्ता बनाएंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू हो जाएगी।

साइना के रोल के लिए ऐक्ट्रेस श्रद्धा कपूर । बैडमिंटन खिलाड़ी साइना की इस बायॉपिक को प्रड्यूस करेंगे भूषण कुमार, जो इस साल रिलीज होगी। इसके लिए वो रोज बैटमिंटन की प्रैक्टिस कर रही हैं साथ ही वो हरियाणवी बोली सीख रही हैं। दरअसल साइना नेहवाल हरियाणा की रहने वाली हैं और उनके घर में हरियाणवी का माहौल है। जहाँ इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार कर रहे हैं तो वहीं, फिल्म का निर्देशन 'तारे जमीं पर' जैसी फिल्मों का सफल निर्देशन कर चुके अमोल गुप्ता करेंगे।

नर्इ दिल्ली: केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का शुरू किया गया फिटनेस चैलेंज हम फिट तो इंडिया फिट, इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है। कई बॉलीवुड सेलेब्स और पॉलिटिशन्स अपने ऑफिशियल अकाउंट पर फिटनेस चैलेंज को एक्सेप्ट करते हुए वर्कआउट का वीडियो शेयर कर रहे हैं। इसी कड़ी में नया नाम शामिल हुआ है बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का जिन्हें बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधू ने ये टास्क दिया।

दीपिका ने पूरा किया चैलेंज और इस कैप्टन को दिया टास्क

चैलेंज मिलने के बाद दीपिका ने इसे पूरा करते हुए अपनी जॉगिंग का एक वीडियो शेयर किया और लिखा- "I am extremely passionate about fitness...and my new obsession...running!

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख