नई दिल्ली: अभिनेता रजनीकांत और नाना पाटेकर की आगामी फिल्म काला कर्नाटक में रिलीज नहीं होगी। बताया जा रहा है कि कावेरी मुद्दे पर रजनीकांत के बयान की वजह से कर्नाटक के फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर रजनीकांत की फिल्म का प्रदर्शन करने को तैयार नहीं हैं। कर्नाटक फिल्म्स चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सारा गोविंदु ने कहा, रजनीकांत की फिल्म काला के प्रदर्शन के लिए कर्नाटक का एक भी डिस्ट्रीब्यूटर तैयार नहीं है।
क्या है मामला-
तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच लंबे समय से कावेरी नदी के पानी के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। सुप्रीम कोर्ट के 16 फरवरी के फैसले में तमिलनाडु के लिए कावेरी जल का हिस्सा घटाकर कर्नाटक को बड़ा हिस्सा दे दिया गया। इस फैसले के विरोध में 8 अप्रैल को चेन्नई में आयोजित आईपीएल मैच के विरोध में रजनीकांत, कमल हासन और तमिल फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों ने प्रदर्शन किया था। इस विवाद में पड़ने से कर्नाटक में उनके फिल्म प्रदर्शन पर पड़ने वाले प्रभाव के बार में पूछने पर रजनीकांत ने कहा, मैं सही के साथ खड़ा हूं।
इस फिल्म में नाना पाटेकर एक भ्रष्ट राजनेता की भूमिका में नजर आएंगे वहीं रजनीकांत गरीबों के मसीहा की भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म 7 जून को रिलीज होने वाली है।