ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को रजनीकांत की फिल्म 'काला' की रिलीज पर रोक से इनकार कर दिया। 'काला' सात जून को रिलीज होनी है। इससे पहले कर्नाटक हाई कोटे ने भी राज्य सरकार को निर्देश दिया था कि वह 'काला' को सिनेमाघरों में शांतिपूर्ण तरीके से रिलीज के लिए जरूरी सुरक्षा इंतजाम करे। हालांकि कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने राज्य के वितरकों से कहा है कि वह कर्नाटकवासी होने के नाते वितरकों से अपील करते हैं कि 'इस तरह के माहौल में' रजनीकांत की फिल्म 'काला' रिलीज नहीं करें। हालांकि एक मुख्यमंत्री के तौर पर वह खुद इस मुद्दे पर हाईकोर्ट के आदेश का पालन करेंगे।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा था कि, 'राज्य सरकार के रूप में मुझे हाई कोटे के निर्देशों का पालन करना होगा और इसका ध्यान रखूंगा। यह मेरी जिम्मेदारी भी है। हमें हाई कोटे के निर्देशों का पालन करना होगा।' गौरतलब है कि रजनीकांत के कावेरी विवाद पर टिप्पणी को लेकर राज्य में कन्नड़ समर्थित समूहों ने 'काला' की रिलीज रोकने की चेतावनी दी है।

मुंबई: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की बुधवार को सुरों की मलिका लता मंगेशकर से भी मुलाकात होने वाली थी। लेकिन गायिका के बीमार होने के कारण मुलाकात टल गई। भारत रत्न से सम्मानित गायिका ने ट्वीट करते हुए बताया कि भोजन विषाक्तता के कारण वह शाह से मुलाकात नहीं कर पाईं और उन्होंने उनसे फोन पर बातचीत की। साथ ही उन्होंने उनकी (शाह की) अगली मुंबई यात्रा के दौरान उनसे मिलने का निवेदन भी किया।

लता ने लिखा कि आज भाजपा अध्यक्ष माननीय अमित शाह जी से मेरी मुलाकात होने वाली थी, परंतु मुझे फूड पॉइजनिंग होने की वजह से मैंने उनसे टेलीफोन पर बात कर मिलने में असमर्थता व्यक्त की और अगली बार जब वह मुंबई आयेंगे तब उनसे मिलने का निवेदन किया।

मुंबई: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मोदी सरकार की चार साल की उपलब्धियों को बताने के लिए मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित से मुलाकात की। यह मुलाकात माधुरी के जुहु स्थित निजी आवास पर हुई। संपर्क फॉर समर्थन अभियान के तहत शाह आज गायिका लता मंगेशकर और उद्योगपति रतन टाटा से भी मुलाकात करेंगे। लता मंगेशकर और टाटा से भी उनके घर पर जाकर ही मुलाकात करेंगे।

क्या है संपर्क फॉर समर्थन '

संपर्क फॉर समर्थन' अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी के लगभग 4000 प्रमुख कार्यकर्ता एक लाख से अधिक प्रतिष्ठित लोगों से व्यक्तिगत संपर्क करेंगे और मोदी सरकार की उपलब्धियों पर उनके साथ चर्चा करेंगे। पार्टी अध्यक्ष से लेकर बूथ स्तर तक, हर पार्टी कार्यकर्ता इस इनिशिएटिव में भाग ले रहे हैं।

नई दिल्ली: पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ईद के दौरान भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन पर लगे प्रतिबंध की अवधि घटाकर इसे एक सप्ताह करने का फैसला किया है। इस फैसले से ‘रेस 3’ और ‘संजू’ की रिलीज का रास्ता साफ हो गया है।

पहले थी दो सप्ताह तक की रोक

मंत्रालय ने सोमवार को पहले के फैसले को पलटते हुए नई अधिसूचना जारी की कि भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन पर ईद से पहले दो दिन और छुट्टियों के बाद एक सप्ताह ही प्रतिबंध रहेगा। पहले के प्रतिबंध में ईद से पहले दो दिन और ईद के बाद दो सप्ताह की रोक थी। पाकिस्तान में बॉलीवुड फिल्मों खासकर सलमान खान की फिल्मों के बड़ी संख्या में प्रशंसक हैं। भारतीय फिल्मों की रिलीज टालने को लेकर स्थानीय फिल्म वितरकों का भारी दबाव रहता है, क्योंकि यह उनके कारोबार पर असर डालता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख