नई दिल्ली: न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से जूझ रहे बॉलीवुड एक्टर इरफान खान अब स्वस्थ है। वो जल्द ही पीकू फेम डायरेक्टर शूजीत सरकार की अपकमिंग मूवी यानि की उधम सिंह बायोपिक से अपना कमबैक करने वाले हैं। इस बात की जानकारी शूजीत ने खुद दी है। इससे पहले इरफान खान शूजीत सरकार की फिल्म पीकू में नजर आ चुके हैं। अब ये एक्टर क्रांतिकारी उधम सिंह की बायोपिक में नजर आएंगे। उधम सिंह का नाम भारत की आजादी की लड़ाई में पंजाब के क्रांतिकारी के रूप में दर्ज है। उन्होंने जलियांवाला बाग कांड के समय पंजाब के गर्वनर जनरल रहे माइकल ओ' ड्वायर को गोली मारी थी।
शूजीत का ड्रीम प्रोजेक्ट है ये बायोपिक
शूजीत सरकार ने इस बात की जानकारी दी है कि इरफान जल्द ही उनके ड्रीम प्रोजेक्ट से वापसी करने जा रहे हैं और अब वह बिल्कुल स्वस्थ हैं। शूजीत ने एक इंटरव्यू में कहा था- 'मैं इस फिल्म की कहानी पर पिछले 18-19 सालों से काम कर रहा हूं. मैं जब मुंबई में शिफ्ट हुआ था तभी से मैं ये फिल्म बनाना चाहता था. लेकिन बीच में कुछ ना कुछ चलता रहा।
ये फिल्म आजादी के पहले के बैकड्रॉप पर पर बेस्ड है इसलिए इसे प्लान करना थोड़ा मुश्किल रहा।'
साल के अंत में शुरू होगी शूटिंग
इस बायोपिक फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो सकती है। बता दें इससे पहले, लंबे समय तक ये रिपोटर्स छाई रहीं कि शूजीत की इस बायोपिक के लिए रणबीर कपूर को कास्ट किया गया है लेकिन अप्रैल में शुजीत की फिल्म अक्टूबर के प्रचार के दौरान उन्होंने इन अफवाहों का खंडन कर दिया था।