ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को रजनीकांत की फिल्म 'काला' की रिलीज पर रोक से इनकार कर दिया। 'काला' सात जून को रिलीज होनी है। इससे पहले कर्नाटक हाई कोटे ने भी राज्य सरकार को निर्देश दिया था कि वह 'काला' को सिनेमाघरों में शांतिपूर्ण तरीके से रिलीज के लिए जरूरी सुरक्षा इंतजाम करे। हालांकि कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने राज्य के वितरकों से कहा है कि वह कर्नाटकवासी होने के नाते वितरकों से अपील करते हैं कि 'इस तरह के माहौल में' रजनीकांत की फिल्म 'काला' रिलीज नहीं करें। हालांकि एक मुख्यमंत्री के तौर पर वह खुद इस मुद्दे पर हाईकोर्ट के आदेश का पालन करेंगे।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा था कि, 'राज्य सरकार के रूप में मुझे हाई कोटे के निर्देशों का पालन करना होगा और इसका ध्यान रखूंगा। यह मेरी जिम्मेदारी भी है। हमें हाई कोटे के निर्देशों का पालन करना होगा।' गौरतलब है कि रजनीकांत के कावेरी विवाद पर टिप्पणी को लेकर राज्य में कन्नड़ समर्थित समूहों ने 'काला' की रिलीज रोकने की चेतावनी दी है।

अभिनेता ने कहा था कि कर्नाटक में जो भी सरकार बने उसे कावेरी जल बंटवारे पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पूरी तरह से पालन करना चाहिए।

आपको बता दें कि इससे पहले फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने 'साउथ इंडियन फिल्म चैम्बर ऑफ कॉमर्स' (एसआईएफसीसी) से कर्नाटक में रजनीकांत की फिल्म 'काला' को जल्द से जल्द रिलीज करने का अनुरोध किया था। कर्नाटक फिल्म चैम्बर ऑफ कॉमर्स (केएफसीसी) रजनीकांत के कथित बयान से खफा है। केएफसीसी ने राज्य में फिल्म 'काला' की रिलीज की इजाजत नहीं देने का फैसला किया था।

फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की अध्यक्ष साक्षी मेहरा ने मीडिया को बताया कि फेडरेशन ने एसआईएफसीसी से अनुरोध किया है कि फिल्म उद्योग के हित में केएफसीसी से बात करके फिल्म रिलीज कराएं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख