ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह कुछ हटकर फिल्में करने के लिए पहचाने जाते हैं, और वे अपने दौर के दमदार अभिनेताओं में से हैं। नसीरूद्दीन शाह ने आर्ट फिल्मों से लेकर आज के दौर की धमाकेदार फिल्मों में काम किया है और अपने अभिनय की छाप छोड़ी है। नसीरूद्दीन शाह का मानना है कि सिनेमा किसी भी वक्त के ब्यौरे की तरह होता है और वह नहीं चाहते कि दर्शक जब पीछे मुड़कर देखें तो 2018 को केवल एक ही किस्म के सिनेमा के दौर की तरह देखे। नसीरूद्दीन शाह ‘सलमान खान की फिल्में'विषय पर बात कर रहे थे।

अभिनेता ने कहा कि सिनेमा आगे आने वाली पीढ़ियों के लिए होता है और वह समाज के लिए प्रासंगिक अधिकाधिक फिल्में करना अपनी जिम्मेदारी मानते हैं। नसीरूद्दीन शाह ने कहा, "मेरा मानना है कि सिनेमा समाज को नहीं बदल सकता और न ही कोई क्रांति ला सकता है। सिनेमा शिक्षा का माध्यम है या नहीं इसे लेकर भी मैं पक्के तौर पर कुछ नहीं कह सकता। डॉक्यूमेंटरी शिक्षाप्रद हो सकती है लेकिन फीचर फिल्में यह काम नहीं कर सकतीं। लोग उन्हें देखकर भूल जाते हैं। गंभीर प्रकार की फिल्में ही अपने दौर के ब्यौरे के रूप में काम कर सकती हैं।"

नई दिल्ली: दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार की तबीयत को लेकर कई खबरें आ रही हैं। पहले वो चेस्ट इंफेक्शन की वजह से हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे। जिसके बाद उन्हें कुछ दिनों के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था। अब खबरें ये आ रही हैं कि दिलीप साहब को निमोनिया हो गया है और उनका इलाज चल रहा है। लेकिन इन सब खबरों को दिलीप साहब की पत्नी सायरा बानो ने अफवाह बताया है।

एक चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान सायरा ने कहा, 'वो बिल्कुल ठीक हैं और घर पर हैं। किसी ने ऐसी अफवाह उड़ाई है कि उन्हें निमोनिया हो गया है। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। उन्हें नॉर्मल सर्दी और बुखार है। वे घर पर हैं और रिकवर हो रहे हैं।' बता दें, अक्टूबर की शुरुआत में दिलीप कुमार को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को स्थानीय टीवी चैनलों पर प्रसारित होने वाली भारतीय फिल्मों और टीवी कार्यक्रमों पर रोक लगा दी। स्थानीय अखबार डॉन के मुताबिक शीर्ष अदालत, पाकिस्तानी टीवी चैनलों पर प्रसारित होने वाली विदेशी सामग्री के संबंध में यूनाइटेड प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन की याचिका पर सुनवाई कर रही थी। सुनवाई के दौरान, मुख्य न्यायाधीश मियां साकीब निसार ने भारतीय विषय सामग्री को बंद करने का आदेश दिया और यह स्पष्ट किया कि प्राधिकारी सिर्फ उचित सामग्री का प्रसारण करें।

उन्होंने कहा, वे हमारे बांधों (के निर्माण को बाधित) करने की कोशिश कर रहे हैं और हम क्या उनके चैनलों को प्रतिबंधित भी नहीं कर सकते हैं? गौरलतब है कि पाकिस्तानी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक आयोग ने 2016 में स्थानीय टीवी चैनलों और एफएम रेडियो पर भारतीय सामग्री के प्रसारण पर रोक लगा दी थी।

नई दिल्ली: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के शादी के ऐलान के बाद पूरे बॉलीवुड में खुशी का माहौल बन गया है और हर कोई उन्हें बधाइयां दे रहा है। फिल्म इंडस्ट्री के सभी लोग एक सुर में दीपिका-रणवीर को बधाई हो कह रहे हैं। करण जौहर से लेकर आलिया भट्ट, करिश्मा कपूर और जरीन खान से लेकर ईशा गुप्ता तक हर एक स्टार रणवीर और दीपिका को गुड विशेज भेज रहे हैं। इनमें से कुछ चुनिंदा सेलेब के ट्वीट और बधाइयां आप यहां देख सकते हैं।

घरवालों की मौजूदगी में लेंगे सात फेरे...

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स में यह जानकारी दी है कि दोनों भारतीय रीति-रिवाजों के साथ घरवालों की मौजूदगी में सात फेरे लेंगे। इन्होंने अपने फैंस से यह गुजारिश की है कि जैसे उन्होंने सालों तक इनके ऊपर अपना आशीर्वाद बनाए रखा है, वैसे ही आगे भी बनाए रखें।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख