ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

मुंबई: मुंबई पुलिस ने लेखिका-निर्देशक विंता नंदा की शिकायत पर आलोकनाथ के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया है। उन्होंने आलोकनाथ पर 19 साल पहले एक टीवी शो की शूटिंग के दौरान बलात्कार करने का आरोप लगाया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मंगलवार की रात उपनगर अंधेरी के ओशिवाड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जोन नौ के पुलिस उपायुक्त परमजीत सिंह दहिया ने बताया कि आलोकनाथ पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 (बलात्कार) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

नंदा ने 17 अक्टूबर को थाने में अभिनेता के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई थी। इससे नौ दिन पहले उन्होंने उन पर आरोप लगाया था कि अभिनेता ने उनके टीवी शो ‘तारा’ की शूटिंग के दौरान उनका बलात्कार किया था। उन्होंने एक बयान में कहा,‘‘जिस क्षण मैंने आठ अक्टूबर 2018 को फेसबुक पर सच्चाई लिखी, मुझे लगा जैसे कि मैंने खुद को डर की कैद से आजाद कर लिया। मैं खुश हूं कि अंतत: प्राथमिकी दर्ज हुई है। मुझे मुंबई पुलिस पर भरोसा है।’’

वडोदरा: बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को मंगलवार को तीसरे सयाजी रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस सम्मान की शुरूआत बड़ौदा के पूर्व शासक सयाजीराव गायकवाड़ तृतीय की याद में की गयी है। इससे पहले यह सम्मान इंफोसिस के सह-संस्थापक एन आर नारायण मूर्ति और उद्योगपति रतन टाटा को मिल चुका है।

लक्ष्मी विलास पैलेस में आयोजित दोपहर के भोज समारोह में बच्चन ने खुलासा किया कि उन्होंने उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के कई किसानों के ऋणों का भुगतान किया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के 1,398 किसानों और महाराष्ट्र के 350 किसानों की मदद की है। उन्होंने कहा कि ऐसे कदम से आंतरिक शांति मिलती है।

नई दिल्ली: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम अब बड़े होते जा रहे हैं।अबराम, अमिताभ बच्चन को शाहरुख के पिता और अपने दादा समझते हैं। इस बात का खुलासा शाहरुख खान ने पिछले साल आराध्या की बर्थडे पार्टी के बाद किया था। इस बार शाहरुख तो इस पार्टी में नहीं पहुंचे। लेकिन जैसे ही अबराम और अमिताभ का आमना-सामना हुआ। दोनों ने हाथ मिलाया और अबराम सवालिया निगाहों से बिग बी की तरफ देखने लगे। जैसे पूछ रहे हो कि आप हमारे साथ क्यों नहीं रहते। इस फोटो को शेयर करते हुए अमिताभ ने भी कुछ ऐसी ही बात लिखी है।

अमिताभ ने नन्हें अबराम के साथ ये खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "और ये हैं अबराम खान, शाहरुख खान के छोटे बेटे... जो पूर्ण रूप से मुझे अपने पिता का पिता मानते हैं और यह सोचते हैं कि शाहरुख के पिता उनके घर पर क्यों नहीं रहते?"

नई दिल्ली: सोनाली बेंद्रे के बाद एक और एक्ट्रेस कैंसर की चपेट में आ गई हैं। हम बात कर रहे हैं वेटरन एक्ट्रेस नफीसा अली की जो इन दिनों स्टेज 3 कैंसर से जूझ रहीं हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद फैंस को दी। नफीसा की बीमारी का पता चलते ही पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी उनसे मिलने पहुंचीं। इस मुलाकात की एक फोटो नफीसा ने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है। कैप्शन में नफीसा ने सोनिया गांधी को अपना दोस्त बताया और लिखा- 'कैंसर से पीड़ित होने की खबर लगते ही उनकी दोस्त सोनिया गांधी उनसे मिलने पहुंचीं और शुभकामनाएं दी'

फैंस ने ऐसे किया सपोर्ट...

एक दूसरी पोस्ट में नफीसा ने अपने परिवार और बच्चों को अपनी हिम्मत का स्त्रोत बताया। नफीसा ने लिखा कि इनकी मदद से ही वह कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से लड़ पा रही हैं। फैंस को जैसे ही नफीसा के कैंसर के बारे में जानकारी हुई, उन्‍होंने कमेंट्स की बौछार शुरू कर दी। एक यूजर ने कहा- मैंम हम आपके पूरे स्‍वास्‍थ्‍य के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख