ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

नई दिल्ली: दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार की तबीयत को लेकर कई खबरें आ रही हैं। पहले वो चेस्ट इंफेक्शन की वजह से हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे। जिसके बाद उन्हें कुछ दिनों के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था। अब खबरें ये आ रही हैं कि दिलीप साहब को निमोनिया हो गया है और उनका इलाज चल रहा है। लेकिन इन सब खबरों को दिलीप साहब की पत्नी सायरा बानो ने अफवाह बताया है।

एक चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान सायरा ने कहा, 'वो बिल्कुल ठीक हैं और घर पर हैं। किसी ने ऐसी अफवाह उड़ाई है कि उन्हें निमोनिया हो गया है। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। उन्हें नॉर्मल सर्दी और बुखार है। वे घर पर हैं और रिकवर हो रहे हैं।' बता दें, अक्टूबर की शुरुआत में दिलीप कुमार को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

बता दें कि भारत के सबसे महान अभिनेताओं में से एक दिलीप कुमार 'कोहिनूर', 'मुगल-ए-आजम', 'शक्ति', 'नया दौर' और 'राम और श्याम' जैसी महान फिल्मों में काम कर चुके हैं। फिल्मों में उन्हें आखिरी बार 1998 में फिल्म 'किला' में देखा गया था। आज कल दिलीप साहब अपनी तबीयत की वजह से किसी सार्वजनिक मौकों पर नजर नहीं आते हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख