ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

मुंबई: #मी टू को बालीवुड में जहां भरपूर समर्थन मिल रहा है, वहीं एक एक्ट्रेस एेसी भी हैं, जिन्हें ये सब बकवास लगता है। उनके मुताबिक #मी टू मूवमेंट बकवास है। एेसा किसी और ने नहीं बल्कि बिग बॉस फेम शिल्पा शिंदे ने कहा है। एक इंटरव्यू के दौरान शिल्पा शिंदे ने कहा- आपको एेसे मामले पर घटना के वक्त ही बोलना चाहिए था। ये बेहद सिंपल है, मुझे भी ये सबक मिला है। जब होता है तभी बोलो, बाद में बोलने का कोई फायदा नहीं है। ये सब व्यर्थ है। वे कहती हैं, बाद में आपकी आवाज को कोई नहीं सुनेगा, सिर्फ कंट्रोवर्सी होगी और कुछ नहीं।

उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में सब कुछ आपसी सहमति से होता है, ये एक लेन-देन की पॉलिसी है। इंडस्ट्री खराब नहीं है और ना ही अच्छी है, हर जगह ये सब चीजें होती हैं। आज महिलाएं जोर-शोर से आवाज उठा रही हैं, मैंने पहले भी कहा था कि इंडस्ट्री में रेप नहीं होता है, जबरदस्ती नहीं होती। जो भी होता है वे आपसी सहमति से होता है।

अगर आप तैयार नहीं हो तो छोड़ दो।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख