ताज़ा खबरें

नई दिल्ली: राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ललिता कुमारमंगलम ने कहा कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने बलात्कार वाली अपनी टिप्पणी पर आयोग को दिए गए जवाब में माफी नहीं मांगी है। ललिता ने कहा कि आयोग इस मामले पर विचार कर रहा है। महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा, ‘सलमान खान ने एक जवाब भेजा है और इसमें माफी मांगने जैसा रूझान नहीं है। हमें अब यह फैसला करने की जरूरत है कि आगे क्या करना है। हमें देखना है कि हमारे अधिकार क्षेत्र में क्या है और इसमें कैसे कानूनी पहलू शामिल हैं। हम अभी सलमान खान के जवाब का ब्योरा नहीं देने जा रहे। हमें पहले विस्तार से देखना होगा, अपने वकीलों से विचार विमर्श करना होगा। इसके बाद ही हम उनके जवाब और अपने अगले कदम को सार्वजनिक करेंगे।’ सलमान खान ने मंगलवार शाम एक वकील के जरिए ई-मेल कर राष्ट्रीय महिला आयोग को अपना जवाब भेजा था जबकि आयोग ने नोटिस सीधा बॉलीवुड अभिनेता के आवास पर भिजवाया था। ललिता ने कहा, ‘जवाब उनके वकील की तरफ से आया है, इसका मतलब है कि यह एक कानूनी जवाब है। इसलिए हम ऐसे ही जवाब नहीं दे सकते।’ महिला आयोग की अध्यक्ष ने इससे पहले कहा था कि यदि अभिनेता ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो उन्हें आयोग के सामने पेश होने के लिए कहा जा सकता है।

न्यूयार्क: जानी मानी भारतीय अभिनेत्री शर्मिला टैगोर, ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ की अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो और निर्देशक दीपा मेहता भारतीय मूल की उन हस्तियों में शुमार हैं जिन्हें प्रतिष्ठित अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस ने अपना सदस्य बनने के लिए आमंत्रित किया है। ऑस्कर पुरस्कारों में किसी भी अश्वेत अभिनेता को नामित नहीं किए जाने को लेकर इस वर्ष की शुरूआत में छिड़े विवाद के बाद यह विविधता को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। अकादमी ने ‘वैश्विक फिल्म समुदाय में सर्वश्रेष्ठ और हर जगह फिल्म प्रशंसकों पर स्थायी प्रभाव छोड़ने वाले’ 643 विशिष्ट फिल्मकारों, कलाकारों एवं कार्यकारी प्रतिनिधियों को सदस्यता का निमंत्रण भेजा है। यह अकादमी के 89 वर्ष के इतिहास में सबसे बड़ा एवं सर्वाधिक विविधतापूर्ण वर्ग है। अकादमी की अध्यक्ष चेरिल बूने इसाक्स ने कल एक घोषणा की, ‘यह वर्ग आज फिल्म जगत में कार्यरत लोगों का प्रतिबिंब पेश करने वाली असाधारण प्रतिभाओं का स्वागत करने की हमारी दीर्घकालीन प्रतिबद्धता को जारी रखता है। हम वृहद रचनात्मक समुदाय को अपने दरवाजे खुले करने और इस उद्योग में काम करने में रचि रखने वाले हर व्यक्ति के लिए अवसर पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।’ शर्मिला एवं फ्रीडा के अलावा जैज गायिका एमी वाइनहाउस पर आधारित डोक्यूमेंट्री फीचर के लिए इस वर्ष अकादमी पुरस्कार जीतने वाले भारतीय मूल के ब्रितानी फिल्मकार आसिफ कपाड़िया को भी सदस्य बनने के लए आमंत्रित किया गया है।

मुंबई: अभिनेत्री करीना कपूर खान के लिए उनकी साथी कलाकार प्रियंका चोपड़ा की तरह हॉलीवुड में कैरियर बना पाना संभव नहीं है क्योंकि अभिनेत्री का मानना है कि उनकी जिंदगी की प्राथमिकताएं ‘क्वांटिको’ स्टार से अलग हैं। फैशन एवं जीवनशैली से जुड़ी पत्रिका ‘वोग’ के आवरण पृष्ठ पर भी दिख चुकीं करीना ने पत्रिका को दिए अपने हालिया साक्षात्कार में कहा कि वह दुनिया पर विजय नहीं पाना चाहतीं। उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकताएं अलग हैं। मुझे लगता है कि करीना ने जो कुछ भी किया वह अद्भुत है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं ऐसा कुछ कर सकती हूं। मैं एक कामकाजी शादीशुदा महिला बनना चाहती हूं। मेरी जिम्मेदारियां उनसे कहीं अधिक मायने में अलग हैं। मेरे पति हैं, मैं अपना परिवार बढ़ाना चाहती हूं। उन्होंने कहा कि मैं सबकुछ छोड़कर लॉस एंजिलिस नहीं जा सकती। मैं ऐसी नहीं हूं। ये अभिनेत्रियां जिस तरह का काम कर रही हैं, उसके लिए आपके पास बहुत अधिक पाने की ललक और उन्हें उतनी ही खूबसूरती से अंजाम देने के लिए समर्पण होना चाहिए। शायद मैं आलसी भी हूं। मैं दुनिया को जीतना नहीं चाहती, लेकिन मुझे मेरे बलबूते मिली छोटी सी जगह से भी कोई गुरेज नहीं है। यह कुछ वैसा ही बहुत सरल है।

मैड्रिड: प्रियंका चोपड़ा ने कहा है कि वह 17वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह (आईफा) में एक गायिका के तौर पर अपनी पहली स्टेज प्रस्तुति को लेकर सशंकित हैं। तैतीस वर्षीय इस अभिनेत्री ने ‘इन माय सिटी’ और ‘एक्जाटिक’ जैंसे सिंगल गाकर संगीतजगत में ख्याति अर्जित की थी। किन्तु पेशेवर गायिकी के क्षेत्र में आने के बाद से आईफा उनका पहला स्टेज प्रदर्शन है। प्रियंका ने ट्वीट किया, ‘एन आल नाइटर प्रतीत होता है कि मेरे जीवन का हिस्सा बन जाए। आईफा 2016 के लिए दिवानगी भरा पूर्वाभ्यास। और पहली बार गाने के कारण सशंकित भी हूं चलिए खेल शुरू होने दीजिए।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख