ताज़ा खबरें

मुंबई: अभिनेत्री पूजा बेदी का मानना है कि वह भाग्यशाली हैं कि उन्हें ‘जो जीता वही सिकंदर’ में काम करने का मौका मिला। पूजा ने बताया कि आज लोग मुझे ‘जो जीता वही सिकंदर’ के लिए याद करते हैं। मेरे जीवन के लिए यह फिल्म सबसे यादगार क्षण है। मुझे खुशी है कि मुझे यह अवसर मिला। ‘जो जीता वही सिकंदर’ फिल्म 1992 में आया था जो खेल पर आधारित थी। इसका निर्देशन मंसूर खान ने किया था। इस फिल्म में आमिर खान, आयशा जुल्का, मामिक सिंह, दीपक तिजोरी और कुलभूषण खरबंदा मुख्य भूमिका में थे। ‘जो जीता वही सिकंदर’ के बाद 46 वर्षीय अभिनेत्री को घर-घर में एक पहचान मिली। विभिन्न समाचारपत्रों में स्तंभ लिखने के अलावा उन्होंने टेलीविजन कार्यक्रमों से लेकर स्टंट रियल्टी कार्यक्रमों में हिस्सा लिया है। भारत के पहले और अग्रणी कंडोम ब्रांड कामसूत्र के रजत जयंती समारोह में कल शाम यहां पर भाग लेने के लिए अभिनेत्री आयी थी।

मुंबई: फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज को लेकर पैदा हुआ विवाद खत्म हो गया है। मनसे प्रमुख राज ठाकरे, निर्माता करण जौहर और महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस के बीच शुक्रवार को मुंबई में सीएम आवास पर हुई बैठक के बाद फिल्म की रिलीज से जुड़े विवाद को सुलझा लिया गया है। सीएम आवास पर हुई बैठक में प्रोड्यूसर मुकेश भट्ट भी शामिल थे। बैठक खत्म होने के बाद मुकेश भट्ट ने कहा कि सीएम को भरोसा दिया गया है कि आगे पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फिल्म में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। अब यह फिल्म दिवाली पर रिलीज होगी। दिवाली पर ही अजय देवगन की फिल्म शिवाय रिलीज होने वाली है। उरी हमले के बाद से महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना पाकिस्तनी कलाकारों के भारतीय फिल्मों में काम करने का विरोध कर रही है। 'ऐ दिल है मुश्किल' में पाकिस्तानी कलाकार फव्वाद खान ने काम किया है। इस पर मनसे ने फिल्म की रिलीज का विरोध किया था। जिस पर करण जौहर ने मुंबई पुलिस आयुक्त से सुरक्षा मांगी थी।

मुंबई: अभिनेता व निर्माता अजय देवगन ने सोमवार को कहा कि उनकी निर्देशन की आगामी फिल्म 'शिवाय' को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने यू/ए प्रमाण-पत्र प्रदान किया है, जिससे वह संतुष्ट हैं। अजय ने इस फिल्म का निर्देशन, निर्माण के साथ ही इसमें अभिनय भी किया है। उन्होंने ट्विटर पर साझा किया कि सेंसर बोर्ड के अधिकारी प्रमाण-पत्र को लेकर बेहद सहयोगी रहे। अजय ने ट्वीट किया, शिवाय' को यू/ए प्रमाण-पत्र दिया गया। सीबीएफसी के सहयोग के लिए पहलाज निहलानी का बेहद शुक्रगुजार हूं। 'शिवाय' दिवाली के समय 28 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। उस दिन करण जौहर की 'ऐ दिल है मुश्किल' भी रिलीज होगी। 'शिवाय' में सायेशा सैगल, इरिका कार, वीर दास और गिरीश आनंद मुख्य भूमिकाओं में हैं।

मुंबई: फिल्म निर्माता करन जौहर ने फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' पर उठे विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। इस मामले पर पहली बार करन ने एक वीडियो जारी कर देश को खुद से बड़ा बताया है और भारतीय सेना को उसकी बहादुरी के लिए सैल्यूट किया है। वीडियो में करन जौहर ने आतंकवादी की निंदा करने के साथ ही इस बात की घोषणा की है कि भारत में मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए वह आगे पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करेंगे। खास बात यह है कि वीडियो में करन जौहर ने पाकिस्तान का नाम नहीं लिया है बल्कि उसकी जगह पड़ोसी देश का इस्तेमाल किया है। करन ने कहा कि वह खुद को 'राष्ट्र-विरोधी' कहे जाने पर काफी दुखी हुए हैं। 'कुछ कुछ होता है' के निर्देशक ने कहा कि वह आतंकवाद की निंदा और देश के बहादुर सैनिकों का सम्मान करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने जल्द रिलीज होने वाली अपनी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की वकालत करते हुए उसको टारगेट नहीं करने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘मैं भावनाओं को समझता हूं क्योंकि मैं भी इन्हें महसूस करता हूं। मैं कहना चाहूंगा कि परिस्थिति को देखते हुए आगे मैं पड़ोसी देश के कलाकार को नहीं लूंगा।’ करण के मुताबिक, ‘लेकिन उसी ऊर्जा के साथ मैं आप लोगों से अपील करता हूं कि 300 से अधिक भारतीयों ने मेरी फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में अपना खून, पसीना बहाया है और दूसरे भारतीयों के कारण उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख