ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत

नई दिल्ली: बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर निर्देशित फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल’ शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई। यह फिल्म एक रोमांटिक लव स्टोरी है। फिल्म में पहली बार रणबीर कपूर और ऐश्वर्या राय सिल्वर स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे । फिल्म के रिलीज से पहले रणबीर कपूर और ऐश्वर्या के लव मेकिंग सींस काफी चर्चा में रहे हैं। करण की इस फिल्म को साल की सबसे रोमांटिक फिल्म कहा जा रहा है। करण जौहर के डायरेक्शन में बनी रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय बच्चन स्टारर 'ऐ दिल है मुश्किल' एक-तरफा प्यार की कहानी पर आधारित है। यह फिल्म एक रुटीन लव स्टोरी भी कही जा सकती है। फिल्म में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय बच्चन के अलावा फवाद खान, शाहरुख खान, आलिया भट्ट, लीसा हेडन एवं दीप्ति नवल की भी भूमिका है। शाहरूख खान भी इस फिल्म में गेस्ट रोल में दिखेंगे। इस फिल्म की कहानी शुरू होती है लंदन में रहने वाले अयान (रणबीर कपूर) और आलिजा (अनुष्का शर्मा) की फ्रेंडशिप से। अयान यहां एमबीए की पढ़ाई कर रहा है लेकिन उसकी रुचि गाना गाने में है। फिर भी अपने अभिभावकों की इच्छा पूरी करने के लिए वह पढ़ाई करता है। इसी बीच उनकी मुलाकात आलीजा (अनुष्का शर्मा) से होती है। आलिजा एक बिंदास स्वभाव वाली लड़की है जो नाइट क्लब में जाना पसंद करती है।

नई दिल्ली: भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा लंबे समय बाद एक बार फिर साथ-साथ नजर आए। दिवाली की रात गोवा में हुए इंडियन सुपर लीग फुटबाल टूर्नामेंट के एफसी गोवा बनाम डेली डायनामोज के मैच में ये दोनों अपनी टीम एफसी गोवा की हौसला अफजाई करते नजर आए। एफसी गोवा में विराट कोहली की 12 प्रतिशत साझेदारी है। अनुष्का यहां खूबसूरत सफेद सलवार सूट और सुनहरे दुपट्टे में दिखीं, वहीं विराट ने जींस के साथ टीम की टी-शर्ट पहन रखी थी। फरवरी में अलगाव और फिर पैचअप की खबरों के बाद यह पहला मौका था जब दोनों सार्वजनिक तौर पर एकसाथ नजर आए हैं। हालांकि इससे पहले अनुष्का कई बार स्टेडियम पहुंचकर विराट की हौसला अफजाई करती दिखी हैं। विश्वकप 2015 के फाइनल मैच के लिए भी अनुष्का आस्ट्रेलिया गई थीं। हाल ही में विराट भी अनुष्का की फिल्म ‘सुल्तान’ की स्क्रीनिंग पर पहुंचे थे। इससे पहले विराट ने अनुष्का के प्रोडक्शन की पहली फिल्म ‘एनएच 10’ के लिए ट्वीट कर उनकी सराहना की थी। उन्होंने ट्वीट किया था, ‘अभी ‘एनएच10’ देखी और मैं इसका दीवाना हो गया। क्या बेहतरीन फिल्म है और खासतौर पर मेरी प्रिय (माय लव) की बेहतरीन अदाकारी। मुझे तुम पर गर्व है।’ इस पर अनुष्का ने जवाब देते हुए ट्वीट किया था, ‘शुक्रिया..बहुत खुश हूं।’

मुंबई: निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी ने हर्षवर्धन कपूर की जमकर तारीफ की और कहा कि उनके साथ काम करना बहुत शानदार था। मोटवानी और हषर्वर्धन ‘भावेश जोशी’ में भी साथ काम कर रहे हैं। दो साल से फिल्म के कलाकारों को लेकर मशक्कत चल रही थी जिससे मोटवानी भी खुश नहीं थे, लेकिन आखिरकार फिल्म की शूटिंग दो महीने पहले शुरू हो गई। निर्देशक ने बताया, ‘फिल्म भावेश जोशी बहुत अच्छे से तैयार हो रही है। हर्षवर्धन के साथ शूटिंग का मेरा अनुभव शानदार रहा है। वह बहुत अच्छे अभिनेता हैं। यह बहुत मौज मस्ती भरा है।’ अपनी पहली फिल्म ‘उड़ान’ से ‘भावेश जोशी’ तक मोटवानी ने हमेशा नवोदित कलाकारों के साथ काम किया है। फिल्मकार का कहना है कि अनुभव की कमी समस्या तो पैदा करती है, लेकिन ऐसे कलाकार जो ताजगी लेकर आते हैं वह बहुत रोमांचक होता है। उन्होंने कहा, ‘नए कलाकारों के साथ काम करने का फायदा यह है कि वे बहुत ताजगी से भरे होते हैं। हां, ये सही है कि उनमें अनुभव की कमी होती है जो कभी कभी बहुत अच्छा नहीं होता है।’

नई दिल्ली: दीवाली के मौके पर बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण और हॉलीवुड के पहले को एक्टर विन डीजल ने सभी को दिवाली पर खास मैसेज दिया है। विन ने दिवाली की बधाई खास तौर पर हिंदी में दी है। गौर हो कि दीपिका विन डीजल के साथ हली हॉलीवुड फिल्म 'ट्रिपल एक्स: रिर्टन ऑफ जैन्डर केज' में काम कर रही है। दिवाली की बधाई देते हुए दीपिका-विन का वीडियो इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में विन कह रहे हैं, 'नमस्ते, आप सबको दिवाली की शुभकामनाएं' साथ ही दीपिका भी दीवाली विश कर रही हैं। गौर हो कि 'एक्सएक्सएक्स' भारत में अंग्रेजी और हिंदी के साथ तमिल, तेलगु में भी रिलीज होगी। यह फिल्म 2002 में आई फिल्म 'एक्सएक्सएक्स' और 2005 में आई फिल्म 'xXx: स्टेट ऑफ द यूनियन' का सीक्वल है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख