मुंबई: फिल्म निर्माता करन जौहर ने फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' पर उठे विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। इस मामले पर पहली बार करन ने एक वीडियो जारी कर देश को खुद से बड़ा बताया है और भारतीय सेना को उसकी बहादुरी के लिए सैल्यूट किया है। वीडियो में करन जौहर ने आतंकवादी की निंदा करने के साथ ही इस बात की घोषणा की है कि भारत में मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए वह आगे पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करेंगे। खास बात यह है कि वीडियो में करन जौहर ने पाकिस्तान का नाम नहीं लिया है बल्कि उसकी जगह पड़ोसी देश का इस्तेमाल किया है। करन ने कहा कि वह खुद को 'राष्ट्र-विरोधी' कहे जाने पर काफी दुखी हुए हैं। 'कुछ कुछ होता है' के निर्देशक ने कहा कि वह आतंकवाद की निंदा और देश के बहादुर सैनिकों का सम्मान करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने जल्द रिलीज होने वाली अपनी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की वकालत करते हुए उसको टारगेट नहीं करने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘मैं भावनाओं को समझता हूं क्योंकि मैं भी इन्हें महसूस करता हूं। मैं कहना चाहूंगा कि परिस्थिति को देखते हुए आगे मैं पड़ोसी देश के कलाकार को नहीं लूंगा।’ करण के मुताबिक, ‘लेकिन उसी ऊर्जा के साथ मैं आप लोगों से अपील करता हूं कि 300 से अधिक भारतीयों ने मेरी फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में अपना खून, पसीना बहाया है और दूसरे भारतीयों के कारण उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए।’
फिल्म में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय बच्चन के मुख्य किरदार हैं। पाकिस्तान के फवाद खान की इसमें छोटी सी भूमिका है। करन ने कहा कि वह चुप रहे क्योंकि उनकी देशभक्ति के बारे में सवाल खड़े किये जाने से वे आहत थे। उन्होंने कहा कि देश उनके लिए पहले है और उन्होंने हमेशा देश को सब चीजों से ऊपर रखा है। इसलिए उनकी देशभक्ति पर सवाल उठाना गलत है। करन जौहर की फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ की रिलीज डेट जैसे-जैसे करीब आ रही है, इस पर जारी टकराव बढ़ता जा रहा है। राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस के इस फिल्म को रिलीज नहीं होने देने की धमकी के बाद मंगलवार को बॉलीवुड के बड़े फिल्म निर्माता सुरक्षा की गुहार लिए मुंबई पुलिस हेडक्वाटर पहुंचे थे। सिनेमाघर मालिकों के एक समूह ने कहा है कि सीमा पर हो रहे आतंकी हमलों के कारण जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए वे उन फिल्मों का प्रदर्शन नहीं करेंगे, जिनमें पाकिस्तानी कलाकार है। गौरतलब है कि राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने धमकी दी है कि यदि करण जौहर अपनी फिल्म से फवाद खान को बाहर नहीं करते हैं, तो वह उन सिनेमाघरों को नुकसान पहुंचाएंगी, जो उनकी फिल्म को प्रदर्शित करेंगे। मंगलवार सुबह ही फिल्म के निर्माताओं ने मुंबई पुलिस से 28 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही 'ऐ दिल है मुश्किल' को प्रदर्शित करने जा रहे सिनेमाघरों को सुरक्षा प्रदान करने की अपील की है।