ताज़ा खबरें

मुंबई: अभिनेता आमिर खान ने ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की तारीफ की है और वह फिल्म में रणबीर कपूर के अभिनय से काफी प्रभावित हुए हैं। आमिर को रणबीर का अभिनय इतना अच्छा लगा कि उन्होंने उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता तक करार दे दिया। आमिर ने ट्विटर पर लिखा कि करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जरूरी देखनी’ चाहिए। 51 साल के अभिनेता ने ट्वीट किया, ‘अभी अभी ‘ऐ दिल है मुश्किल’ देखी। मुझे बहुत पसंद आयी। करण ने बेहतरीन फिल्म बनायी है। रणबीर, ऐश्वर्या और अनुष्का ने शानदार अभिनय किया। रणबीर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता हैं।’

मुंबई: अब्बास मस्तान अपनी फिल्म ‘अजनबी’ के अभिनेता अक्षय कुमार के साथ एक बार फिर काम करने की योजना बना रहे हैं। अब्बास मस्तान की वजह से ही आज अक्षय को खिलाड़ी कुमार के नाम से पहचाना जाता है। इस निर्देशक जोड़ी ने ही 1992 में आई फिल्म ‘खिलाड़ी’ में 49 वर्षीय अभिनेता का निर्देशन किया था। इसके बाद इन्होंने ‘अजनबी’ और ‘एतराज’ में एकसाथ काम किया, दोनों ही फिल्मों ने अच्छी कमाई की थी। निर्देशक जोड़ी ने कहा, ‘हमने एकसाथ तीन फिल्में की हैं और सभी एक दूसरे से अलग थी। हम एक साथ काम करने की योजना बना रहे हैं। हम इसपर काम भी कर रहे हैं।’ इन दिनों दोनों ही निर्देशक अपनी आने वाली फिल्म ‘मशीन’ को लेकर काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म से अब्बास के बेटे मुस्तफा बतौर अभिनेता बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखेंगे। इस फिल्म पर विशेष ध्यान देने के सवाल पर दोनों ने कहा, ‘हम जब भी फिल्म बनाते हैं तो उस पर ध्यान देते हैं और मेहनत करते हैं, जो हमने इस फिल्म में भी की है। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चूकी है और बाकी काम किया जा रहा है। हम अगले साल इसकी अच्छी रिलीज की उम्मीद कर रहे हैं। हम उसे बड़े स्तर लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं।’ इस रोमांटिक थ्रिलर फिल्म में कियारा अडवाणी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।

मुंबई: अभिनेता अमिताभ बच्चन के मुताबिक उनकी आने वाली फिल्म ‘सरकार 3’ की शूटिंग तय समय से पहले खत्म हो सकती है जिसका श्रेय फिल्म निर्माण की आधुनिक तकनीक को जाता है। रामगोपाल वर्मा की ‘सरकार’ श्रृंखला की तीसरी फिल्म में सुभाष नागरे का शीर्ष किरदार अदा कर रहे 74 वर्षीय अमिताभ फिलहाल यहां फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा, ‘कई कैमरों के इस्तेमाल से शॉट बदलने पर लगने वाला समय बच जाता है।’ उन्होंने कहा मल्टीकैमरा सेटअप जैसी तकनीकों से हम समय से पहले शूटिंग खत्म कर सकते हैं और ‘सरकार 3’ के साथ भी ऐसा होने वाला है। हो सकता है कि तय समय से काफी समय पहले शूटिंग खत्म हो जाए। ‘सरकार 3’ अगले साल रिलीज होगी जिसमें मनोज वाजपेयी, जैकी श्रॉफ, यामी गौतम, रोनित रॉय और अमित साध की भी भूमिकाएं होंगी।

मुंबई: अभिनेता शाहरख खान के मुताबिक उनकी फिल्में ‘अशोका’ और ‘रा वन’ उनके जीवन की दो सबसे खूबसूरत यात्राएं हैं। 50 वर्षीय शाहरूख के मुताबिक ये फिल्में हमेशा उनके दिल के करीब रहेंगी और वह भविष्य में भी इस तरह की कहानियों पर हाथ आजमाते रहेंगे। उन्होंने दोनों फिल्मों की अपनी तस्वीरों के साथ ट्विटर पर लिखा, ‘मैं इन दो सबसे खूबसूरत यात्राओं का मुसाफिर हूं। मेरी यात्रा चलती रहेगी और केवल पर्यटक नहीं रहूंगा।’’ शाहरूख ने संतोष सीवान की फिल्म में सम्राट अशोक का किरदार अदा किया था जिसमें करीना कपूर भी थीं। ‘रा वन’ में उन्होंने एक सुपरहीरो की भूमिका निभाई थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख