मुंबई: फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज को लेकर पैदा हुआ विवाद खत्म हो गया है। मनसे प्रमुख राज ठाकरे, निर्माता करण जौहर और महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस के बीच शुक्रवार को मुंबई में सीएम आवास पर हुई बैठक के बाद फिल्म की रिलीज से जुड़े विवाद को सुलझा लिया गया है। सीएम आवास पर हुई बैठक में प्रोड्यूसर मुकेश भट्ट भी शामिल थे। बैठक खत्म होने के बाद मुकेश भट्ट ने कहा कि सीएम को भरोसा दिया गया है कि आगे पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फिल्म में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। अब यह फिल्म दिवाली पर रिलीज होगी। दिवाली पर ही अजय देवगन की फिल्म शिवाय रिलीज होने वाली है। उरी हमले के बाद से महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना पाकिस्तनी कलाकारों के भारतीय फिल्मों में काम करने का विरोध कर रही है। 'ऐ दिल है मुश्किल' में पाकिस्तानी कलाकार फव्वाद खान ने काम किया है। इस पर मनसे ने फिल्म की रिलीज का विरोध किया था। जिस पर करण जौहर ने मुंबई पुलिस आयुक्त से सुरक्षा मांगी थी।