नई दिल्ली: टीम इंडिया के महान बल्लेबाज विराट कोहली के बल्ले से आखिरकार शतक निकल ही आया। उन्होंने 70वें से 71वें अंतरराष्ट्रीय शतक के लिए 1020 दिन का इंतजार किया। ये इंतजार लंबा और लंबा ही होता जा रहा था, लेकिन 8 सितंबर 2022 को उन्होंने शतक जड़ दिया। इंटरनेशनल क्रिकेट में भले ही ये पहला शतक है, लेकिन विराट के बल्ले से ये 71वां शतक इंटरनेशनल क्रिकेट में आया है।
विराट कोहली के बल्ले से आखिरी शतक 23 नवंबर 2019 को निकला था, जब वे बांग्लादेश के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट मैच में शतक जड़ने में सफल हुए थे। वहीं, विराट ने एशिया कप 2022 के सुपर 4 के मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ 53 गेंदों में 11 चौके और 4 छक्कों की मदद से शतक पूरा किया। इस दौरान उनका स्ट्राइकरेट 188.68 का था, जो अपने आप में बड़ी बात है।
विराट कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी हैं।
उनसे पहले अफगानिस्तान के खिलाफ टी20आई क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर ल्यूक राइट का था, जिन्होंने नाबाद 99 रन की पारी खेली थी। वहीं, अब विराट कोहली ने 61 गेंदों में 122 रन की पारी खेली है। इसके अलावा वे भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।