ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

हांगझाऊ: एशियन गेम्स 2023 के छठे दिन शूटिंग में भारत के हिस्से दो और मेडल आए हैं। भारत को पलक ने 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड मेडल दिलाया है। इसी इवेंट में भारत की ईशा सिंह ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। ब्रॉन्ज मेडल पाकिस्तान के खाते में गया। अब तक भारतीय निशानेबाजों का दबदबा रहा है और पुरुष और महिला टीम ने क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक जीते हैं। ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर, स्वप्निल कुसाले, अखिल श्योराण ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3पी टीम स्पर्धा में विश्व रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता। भारतीय महिला निशानेबाज ईशा सिंह, पलक और दिव्या थडिगोल ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में एशियाई खेलों में रजत पदक जीतकर भारत के लिए पहला पदक जीता।

पांचवे दिन भी भारत का उम्दा प्रदर्शन जारी रहा। निशानेबाजों ने पुरुषों की 10 मी. एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता, तो वुशु की स्टार खिलाड़ी रोशिबिना देवी ने 60 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक पर कब्जा किया। घुड़सवारी की व्यक्तिगत स्पर्धा की ड्रेसेज केटैगिरी में अनुश अग्रवाल ने पहला पदक जीता, तो टेनिस में रोहन बोपन्ना और रुतुजा ने सेमीफाइनल में जगह बनाकर पदक सुनिश्चित कर दिया।

नई दिल्ली: भारतीय टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई ने विश्व कप के लिए अपने स्क्वॉड में अहम बदलाव किया है। चोटिल अक्षर पटेल की जगह रविचंद्रन अश्विन को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। अक्षर को एशिया कप के दौरान चोट लगी थी। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में अश्विन को खेलने का मौका मिला था।

आईसीसी ने पोस्ट के जरिए इस बदलाव की पुष्टि की है। अश्विन शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप अभ्यास मैच से पहले ट्रेनिंग के लिए गुवाहाटी में भारतीय टीम के साथ पहुंचे थे और अक्षर वहां नहीं दिखे थे। तभी लग गया था कि अक्षर फिट नहीं हैं और अश्विन को विश्व कप प्लान में शामिल कर लिया गया है।

रविचंद्रन अश्विन अब अपना तीसरा वनडे विश्व कप खेलेंगे। गुरुवार को टीम में बदलाव करने की आखिरी तारीख थी और अंतिम समय में टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई ने यह फैसला लिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में अश्विन ने दो मैचों में चार विकेट चटकाए थे।

हांगझोऊ: एशियन गेम्स 2023 में भारतीय दल ने अबतक शानदार खेल दिखाया है और कुल 24 मेडल हासिल कर चुके हैं। जिसमें 6 गोल्ड मेडल है। वुशु स्टार रोशिबिना देवी महिलाओं के 60 किग्रा में सिल्वर मेडल जीतने में सफल रही हैं। तो वहीं, शूटिंग में भारत को पहला गोल्ड मेडल मिला है। इसके अलावा हृदय छेदा और अनुश अग्रवाल घुड़सवारी में व्यक्तिगत ड्रेसेज- इंटरमीडिएट अनुशासन फाइनल में प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार हैं। आज भारतीय पुरुष हॉकी और फुटबॉल टीमें भी मेडल की दौड़ में बने रहने के लिए अपने-अपने मैच जीतने की कोशिश करेगी।

पुरुष टीम ने जीता स्वर्ण

सरबजोत सिंह, अर्जुन चीमा और शिव नरवाल की पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम ने चीन को एक अंक से हरा दिया है। भारत ने 1734 (स्वर्ण), चीन ने 1733 (रजत) और वियतनाम ने 1730 (कांस्य) के स्कोर के साथ पदक पर कब्जा जमाया।

राजकोट: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत की हैट्रिक नहीं लगा पाई। राजकोट में खेले गए तीसरे वनडे में उसे 66 रन से हार का सामना करना पड़ा। मोहम्मद सिराज आउट होने वाले टीम के आखिरी बल्लेबाज रहे। उन्हें 50वें ओवर की चौथी गेंद पर कैमरन ग्रीन ने कप्तान पैट कमिंस के हाथों कैच कराया। सिराज ने आठ गेंद पर एक रन बनाए। प्रसिद्ध कृष्णा खाता खोले बगैर नाबाद रहे।

पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में सात विकेट गंवाकर 352 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 49.4 ओवर में 286 रन पर सिमट गई। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए। विराट कोहली ने 56 और श्रेयस अय्यर ने 48 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। रवींद्र जडेजा ने 35 और केएल राहुल ने 26 रन का योगदान दिया। वॉशिंगटन सुंदर ओपनिंग करने आए और 18 रन बनाकर आउट हो गए।

सूर्यकुमार इस मैच को फिनिश नहीं कर पाए। वह सिर्फ आठ रन ही बना सके। जसप्रीत बुमराह ने पांच और कुलदीप यादव ने दो रन बनाए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख