ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

हांगझोऊ: नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी ने टी-20 इंटरनेशनल में तहलका मचा दिया है। एशियन गेम्स में मंगोलिया के खिलाफ मैच के दौरान नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी ने केवल 9 गेंद पर अर्धशतक जमाकर युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दीपेंद्र सिंह ऐरी अब टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। बता दें कि मंगोलिया के खिलाफ मैच में दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 10 गेंद पर 52 रन की पारी खेली जिसमें 8 छ्क्के लगाए। दीपेंद्र सिंह ऐरी की पारी के दम पर नेपाल ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 314 रन बनाकर तहलका मचा दिया। नेपाल की ओर से दीपेंद्र के अलावा कुशल मल्ला ने 50 गेंद पर 137 रन बनाकर धमाका कर दिया। बता दें कि साल 2007 में युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मैच में केवल 12 गेंद पर अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड बनाया था।

बता दें कि नेपाल की टीम टी-20 इंटरनेशनल में 300 रन बनाने वाली पहली टीम बन गई है। इसके अलावा कुशल मल्ला ने केवल 34 गेंद पर शतक लगाकर धमाका कर दिया। वो टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

नेपाल के कुशल मल्ला ने टी-20 इंटरनेशनल में ठोका सबसे तेज शतक

वहीं, टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड डेविड मिलर के नाम था। मिलर ने 35 गेंद पर टी-20 इंटरनेशनल में शतक लगाया था, लेकिन अब यह रिकॉर्ड नेपाल के बल्लेबाज कुशल मल्ला के नाम दर्ज हो गया है। कुशल मल्ला ने मंगोलिया के खिलाफ मैच में 34 गेंद पर शतक लगाकर धमाका कर दिया।

अपनी पारी में कुशल मल्ला ने 50 गेंद का सामना किया, जिसमें उन्होंने 137 रन की नाबाद पारी खेली, अपनी पारी में नेपाल के इस बल्लेबाज ने 12 छक्के और 8 चौके लगाने में सफलता पाई है। वहीं, दूसरी ओर मंगोलिया की टीम केवल 41 रन पर आउट हो गई और नेपाल यह मैच 273 रनों से जीतने में सफल रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख