ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

हांगझोउ: एशियन गेम्स में भारतीय निशानेबाजों ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम शूटिंग स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीत लिया है। अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम का फाइनल मुकाबला श्रीलंका के साथ खेला जा रहा है। उम्मीद है कि यहां भी भारत के खाते में गोल्ड आएगा। भारत के खाते में अबतक 10 मेडल आ चुके हैं। बता दें कि 19वें एशियाई गेम्स का आयोजन चीन के हांगझोउ में हो रहा है, जो 23 सितंबर से 8 अक्टूबर, 2023 तक चलेगा। इस दौरान कुल 40 खेलों की 482 स्पर्धाओं होंगी, जिसमें 45 देशों के 10,000 से अधिक एथलीट पदक के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।

रविवार को भारत ने हासिल किए थे 5 मेडल

इससे पहले रविवार को एक रजत और एक कांस्य पदक जीता जबकि नौकायन में भी दो रजत और एक कांस्य पदक के साथ भारत प्रतियोगिताओं के पहले दिन कुल पांच पदक जीतने में सफल रहा। वहीं, आज यानी 25 सितंबर को क्रिकेट में बड़ा दिन है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम का गोल्ड मेडल मैच श्रीलंका महिला से होना है।

वहीं, इसके अलावा भारतीय एथलीट टेनिस और वुशु में अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। निशानेबाजी में पदक आने की संभावनाएं हैं क्योंकि विभिन्न श्रेणियों में कई भारतीयनिशानेबाज प्रतिस्पर्धा में नजर आएंगे। रविवार को रोइंग में प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा और थंजाम प्रिया देवी और रुक्मणी डब्ल्यू8+ फाइनल में मेडल हासिल करने की कोशिश करेंगी।

भारत ने श्रीलंका को 117 रनों का टारगेट दिया है

भारतीय महिला टीम ने गोल्ड मेडल वाले मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 116 रन बनाए हैं। भारत ने श्रीलंका को 117 रनों का टारगेट दिया है।

टेनिस में भारत को झटका, बोपन्ना-भाम्बरी हारे

रोहन बोपन्ना और युकी भांबरी की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी उज्बेकिस्तान से दूसरे दौर में हार गई है। भारतीय जोड़ी ने पहला सेट जीत लिया था लेकिन फिर दूसरे सेट में हार गई और टाई-ब्रेकर हो गया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख