ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

हांगझोउ: एशियन गेम्स में भारतीय निशानेबाजों ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम शूटिंग स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीत लिया है। अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम का फाइनल मुकाबला श्रीलंका के साथ खेला जा रहा है। उम्मीद है कि यहां भी भारत के खाते में गोल्ड आएगा। भारत के खाते में अबतक 10 मेडल आ चुके हैं। बता दें कि 19वें एशियाई गेम्स का आयोजन चीन के हांगझोउ में हो रहा है, जो 23 सितंबर से 8 अक्टूबर, 2023 तक चलेगा। इस दौरान कुल 40 खेलों की 482 स्पर्धाओं होंगी, जिसमें 45 देशों के 10,000 से अधिक एथलीट पदक के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।

रविवार को भारत ने हासिल किए थे 5 मेडल

इससे पहले रविवार को एक रजत और एक कांस्य पदक जीता जबकि नौकायन में भी दो रजत और एक कांस्य पदक के साथ भारत प्रतियोगिताओं के पहले दिन कुल पांच पदक जीतने में सफल रहा। वहीं, आज यानी 25 सितंबर को क्रिकेट में बड़ा दिन है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम का गोल्ड मेडल मैच श्रीलंका महिला से होना है।

हांगझाऊ: चीन के हांगझाऊ में शनिवार को एशियाई खेलों की रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी के बाद बुधवार को शुरू हुए खेलों के पहले दिन भारत के लिए मिलाजुला दिन रहा। पहले दिन भारत के हिस्से में पांच पदक आए। इसमें तीन रजत, तो दो कांस्य पदक रहे।

स्टार मुक्केबाज निकहत जरीन ने विजयी अभियान का आगाज करते हुए प्री-क्वर्वाटरफाइनल में जगह बना ली, तो भारतीय फुटबॉलर टीम ने म्यंमार से ड्रॉ खेलने के बाद प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। भारत के लिए कप्तान सुनील छेत्री ने गोल किया, तो विरोधी टीम ने दूसरे हाफ में बराबरी कर ली है। भारत का अगला नॉकआउट मुकाबला सऊदी अरब के साथ होगा। लेकिन महिला वर्ग में टीम हारकर बाहर हो गई। निशानेबाजी और रोइंग और शूटिंग में भारत के खिलाड़ियों ने मेडल जीतने में सफलता हासिल कर ली है। वहीं, क्रिकेट में भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को हराकर कम से कम सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है।

इंदौर: भारत ने इंदौर में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। उसने मोहाली के बाद अब यहां दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इंदौर में भारत की यह लगातार सातवीं जीत है। वह पहली बार यहां 2006 में कोई वनडे खेला था। यहां सात वनडे में उसे कभी भी हार नहीं मिली। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत को दूसरी जीत मिली है। 2017 में टीम इंडिया ने कंगारूओं को पांच विकेट से हराया था।

सीरीज में जीत के साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया से इस साल वनडे सीरीज में मिली हार का बदला भी ले लिया। कंगारू टीम ने मार्च में तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारत को 2-1 से हराया था। दोनों टीमों के बीच मौजूदा सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला राजकोट में मंगलवार (27 सितंबर) को खेला जाएगा। इस मैच के लिए टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या सहित विश्व कप के लिए चुने गए सभी खिलाड़ी मौजूद रहेंगे। विश्व कप टीम के अलावा रविचंद्रन अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर भी मौजूद रहेंगे।

हांगझोऊ: एशियाई खेलों के पुरुष फुटबॉल स्पर्धा में भारतीय टीम ने प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। रविवार (24 सितंबर0 को ग्रुप ए में म्यांमार के खिलाफ मुकाबला 1-1 की बराबरी पर छूटा। इसका फायदा टीम इंडिया को मिला। भारतीय टीम अगले राउंड में अब मजबूत सऊदी अरब के खिलाफ खेलेगी। सऊदी अरब की टीम फुटबॉल विश्व कप में लियोनल मेसी की टीम अर्जेंटीना को हराया था। भारत 13 साल बाद एशियाई खेलों के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचा है। पिछली बार ग्वांग्झू (2010) में आयोजित टूर्नामेंट के दौरान राउंड-16 में पहुंचने में सफल हुआ था।

भारत ने मैच में पहला गोल किया। कप्तान सुनील छेत्री ने 23वें मिनट में गोल दागा। म्यांमार ने दूसरे हाफ में वापसी की और 76वें मिनट में गोल कर मैच को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। इसके बाद मैच में एक भी गोल नहीं हुआ। रहीम अली ने 22वें मिनट में म्यांमार के हेन जेयर लिन को छकाते हुए गेंद पर कब्जा किया। वह गोलकीपर को छकाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पा रहे थे। इसी बीच बॉक्स में हेन जेयर लिन ने उन्हें गिरा दिया। भारत को पेनल्टी मिल गई।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख