ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

हांगझोऊ: एशियन गेम्स 2023 में भारतीय दल ने अबतक शानदार खेल दिखाया है और कुल 24 मेडल हासिल कर चुके हैं। जिसमें 6 गोल्ड मेडल है। वुशु स्टार रोशिबिना देवी महिलाओं के 60 किग्रा में सिल्वर मेडल जीतने में सफल रही हैं। तो वहीं, शूटिंग में भारत को पहला गोल्ड मेडल मिला है। इसके अलावा हृदय छेदा और अनुश अग्रवाल घुड़सवारी में व्यक्तिगत ड्रेसेज- इंटरमीडिएट अनुशासन फाइनल में प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार हैं। आज भारतीय पुरुष हॉकी और फुटबॉल टीमें भी मेडल की दौड़ में बने रहने के लिए अपने-अपने मैच जीतने की कोशिश करेगी।

पुरुष टीम ने जीता स्वर्ण

सरबजोत सिंह, अर्जुन चीमा और शिव नरवाल की पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम ने चीन को एक अंक से हरा दिया है। भारत ने 1734 (स्वर्ण), चीन ने 1733 (रजत) और वियतनाम ने 1730 (कांस्य) के स्कोर के साथ पदक पर कब्जा जमाया।

बैडमिंटन में पीवी सिंधु और अश्मिता चालिहा ने आसान जीत दर्ज की। दिन की शुरुआत 6.30 बजे बैडमिंटन और ब्रिज एक्शन के साथ ही हुई। पीवी सिंधु ने मंगोलिया के खिलाफ मैच से शुरुआत की।

टेबल टेनिस में भारत की हार

मनिका बत्रा और साथियान राउंड-16 के मुकाबले में सिंगापुर के क्लेरेंस च्यू और झेंग जियान से हार गए हैं। भारतीय टीम 2-0 से आगे थी और क्वार्टरफाइनल की ओर अग्रसर दिख रही थी, लेकिन सिंगापुर के खिलाड़ियों ने अंत में दमदार वापसी कर मुकाबला 13-11, 12-10, 11-3 से अपने नाम किया और टीम मुकाबले में सिंगापुर की वापसी कराई।

मिश्रित युगल में, हरमीत देसाई और श्रीजा अकुला राउंड 16 में थाईलैंड के फाकपूम एस और ओरावन पी से हार गए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख