हांगझाऊ: एशियन गेम्स 2023 के छठे दिन शूटिंग में भारत के हिस्से दो और मेडल आए हैं। भारत को पलक ने 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड मेडल दिलाया है। इसी इवेंट में भारत की ईशा सिंह ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। ब्रॉन्ज मेडल पाकिस्तान के खाते में गया। अब तक भारतीय निशानेबाजों का दबदबा रहा है और पुरुष और महिला टीम ने क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक जीते हैं। ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर, स्वप्निल कुसाले, अखिल श्योराण ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3पी टीम स्पर्धा में विश्व रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता। भारतीय महिला निशानेबाज ईशा सिंह, पलक और दिव्या थडिगोल ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में एशियाई खेलों में रजत पदक जीतकर भारत के लिए पहला पदक जीता।
पांचवे दिन भी भारत का उम्दा प्रदर्शन जारी रहा। निशानेबाजों ने पुरुषों की 10 मी. एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता, तो वुशु की स्टार खिलाड़ी रोशिबिना देवी ने 60 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक पर कब्जा किया। घुड़सवारी की व्यक्तिगत स्पर्धा की ड्रेसेज केटैगिरी में अनुश अग्रवाल ने पहला पदक जीता, तो टेनिस में रोहन बोपन्ना और रुतुजा ने सेमीफाइनल में जगह बनाकर पदक सुनिश्चित कर दिया।
टेनिस में सिल्वर मेडल से करना होगा संतोष
टेनिस में भारत की गोल्ड की उम्मीद पूरी नहीं हो पाई. भारत को सिल्वर मेडल से संतोष करना होगा। रामकुमार रामनाथन और साकेत मयनेनी की जोड़ी ने भारत को सिल्वर मेडल दिलाया है। फाइनल में चाइनीज ताइपे के हाथों इस जोड़ी को 6-4, 6-4 से हार का सामना करना पड़ा।
स्क्वैश में ब्रॉन्ज
स्क्वैश विमेंस टीम इवेंट में भारतीय टीम को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि हार के बावजूद भारत ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाने में कामयाब रहा है। भारत के लिए एशियन गेम्स का छठा दिन काफी अच्छा जा रहा है।
भारत को अब तक मिल चुके हैं 31 मेडल
भारत के लिए चीन में खेले जा रहे एशियन गेम्स शानदार साबित हो रहे हैं। भारत अब तक 8 गोल्ड, 11 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज मेडल हासिल चुका है। 31 मेडल के साथ भारत पदक तालिका में चौथे स्थान पर बना हुआ है। अगर यही प्रदर्शन जारी रहा तो भारत एशियन गेम्स में अपना बेस्ट स्कोर हासिल कर सकता है।