ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

विशाखापट्टनम: भारत ने पांच टी20 मैचों की सीरीज में जीत के साथ शुरुआत की है। उसने विशाखापट्टनम में ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप के फाइनल में मिली हार के बाद यह जीत प्रशंसकों को थोड़ी राहत पहुंचाएगी। टीम इंडिया सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरा मुकाबला रविवार (26 नवंबर) को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 208 रन बनाए। टीम इंडिया ने 19.5 ओवर में आठ विकेट पर 209 रन बनाकर मैच को जीत लिया। रिंकू सिंह ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाया, लेकिन सीन एबॉट की गेंद नो-बॉल हो गई। ऐसे में रिंकू के खाते में छक्का नहीं जुड़ा।

भारत ने 19 ओवर में पांच विकेट पर 202 रन बना लिए थे। टीम इंडिया को जीत के लिए छह गेंदों पर सात रन बनाने थे। रिंकू और अक्षर क्रीज पर थे। सीन एबॉट की पहली गेंद पर रिंकू ने सामने की ओर चौका लगाया।

 

नई दिल्ली: ट्रेवस हेड ने ऑस्ट्रेलिया को छठी बार वनडे वर्ल्ड का खिताब जिताने में अहम योगदान दिया है। भारत के खिलाफ खेले गए 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में बाएं हाथ के ट्रेविस हेड ने शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत की लाइन के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया। हेड ने 137 रनों की पारी खेली। ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि जब ट्रेविस हेड ने शतक लगाकर भारत से आईसीसी फाइनल छीना हो, बल्कि 2023 में ये दूसरी बार हुआ है।

इसी साल यानि जून 2023 में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी ट्रेविस हेड का शतक भारत के लिए काल साबित हुआ था। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया को 209 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

वनडे वर्ल्ड कप-2023 के फाइनल की बात करें तो पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम 240 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 6.6 ओवर में 47 रनों के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद हेड और लाबुशेन ने शानदार खेल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत की दहलीज के पार पहुंचाया।

अहमदाबाद: वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा। लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंचने वाली टीम इंडिया का विजय रथ ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ा और फाइनल अपने नाम किया। भारत की इस हार के बाद सभी खिलाड़ी निराश थे। कप्तान रोहित और मोहम्मद सिराज तो अपने आंसू भी नहीं रोक सके। रोहित की यह निराशा मैच के बाद भी दिखाई दी। हालांकि, उन्होंने कहा कि हार के बावजूद उन्हें इस भारतीय टीम पर गर्व है।

मैच के बाद जब रोहित से टीम की हार पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा "नतीजा हमारे अनुकूल नहीं रहा। हम आज उतना अच्छा नहीं खेले। हमने सब कुछ करने की कोशिश की, लेकिन यह हमारी किस्मत में नहीं था। हम 20-30 रन और बनाते तो अच्छा होता। केएल और कोहली अच्छी साझेदारी कर रहे थे और हम 270-280 के स्कोर की ओर देख रहे थे, लेकिन हम लगातार विकेट खोते रहे।

अहमदाबाद: विश्व कप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर छठी बार विश्व कप को जीत लिया है। वह आठ साल बाद चैंपियन बना है। ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में खिताब पर कब्जा किया था। इस मैच को जीतने पर ऑस्ट्रेलिया टीम पर पैसों की बारिश हुई है। कंगारू टीम को 33.31 करोड़ रुपये मिले हैं। वहीं, भारत को 16.65 करोड़ रुपये से संतोश करना पड़ा है।

सेमीफाइनल और ग्रुप दौर में हारने वाली टीमों को भी मिले रुपये

आईसीसी ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही प्राइज मनी की घोषणा कर दी थी। उसने टूर्नामेंट में प्राइज मनी का बजट 83.29 करोड़ रुपये (10 मिलियन अमेरिकी डॉलर) रखा था। इसमें से विजेता बननी वाली टीम को 33.31 करोड़ रुपये (चार मिलियन अमेरिकी डॉलर) मिलेंगे। वहीं, फाइनल में हारनी वाली टीम को 16.65 करोड़ रुपये (दो मिलियन अमेरिकी डॉलर) मिलेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख