ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

गुवाहाटी: वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत को हराने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज में फिसड्डी साबित हो रही है। दरअसल, वर्ल्ड कप के बाद से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले दो मैचों में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह रौंदा है। अब आज गुवाहाटी में तीसरा टी20 खेला जाना है। इससे पहले कंगारुओं ने अपनी टीम में 6 बड़े बदलाव किए हैं। ऐसे में जानिए आज ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।

क्रिकेट.कॉम.एयू की रिपोर्ट के मुताबिक, तीसरे टी20 से पहले सीनियर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और लेग स्पिनर एडम जम्पा वापस घर लौट गए हैं। वहीं ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस और सीन एबॉट कल यानि बुधवार को ऑस्ट्रेलिया वापस लौटेंगे। ऐसे में तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी, इसका अंदाजा भी लगाना किसी के लिए आसान नहीं होने वाला है।

गुवाहटी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज़ का तीसरा मुकाबला 28 नवंबर, मंगलवार को गुवाहटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया शुरुआती 2 मुकाबले जीतकर सीरीज़ में 2-0 की बढ़त हासिल कर चुकी है। लेकिन तीसरे मुकाबले से पहले स्टेडियम के आंकड़े टीम इंडिया के लिए चिंता बढ़ाने वाले हैं। बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम स्टेडियम में जहां ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत 100 है, तो टीम इंडिया ने यहां सिर्फ एक ही मुकाबला जीता है।

बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम के रिकॉर्ड्स

बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में अब तक सिर्फ तीन टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं, जो 2017 से 2022 के बीच हुए हैं। इस मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का रिकॉर्ड 100 प्रतिशत है। ऑस्ट्रेलिया ने यहां भारत के खिलाफ एक टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला है, जिसमें कंगारू टीम ने 8 विकटों से जीत दर्ज की थी। वहीं टीम इंडिया ने इस मैदान पर कुल तीन टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें सिर्फ एक में ही जीत मिल सकी है।

तिरुवनंतपुरम: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी20 में 44 रन से हराकर पांच मैच की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 235 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारत के लिए तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए। यशस्वी जायसवाल ने 53, ऋतुराज गायकवाड़ ने 58 और ईशान किशन ने 52 रन की पारी खेली। अंत में रिंकू सिंह ने नौ गेंद में 31 रन बनाए। ऑस्ट्र्रेलिया के लिए नाथन एलिस ने तीन विकेट लिए। मार्कस स्टोइनिस को एक विकेट मिला।

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत की और दूसरे ओवर में टीम का स्कोर 30 रन पहुंच गया। हालांकि, शॉर्ट 19 रन बनाकर आउट हुए और कंगारू टीम पटरी से उतर गई। इंग्लिस दो रन और मैक्सवेल 12 रन बनाकर आउट हुए। स्मिथ भी 19 रन बनाकर आउट हो गए। स्टोइनिस और डेविड ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम की वापसी कराई, लेकिन डेविड के आउट होने के बाद भारत की जीत लगभग तय हो गई। डेविड ने 37 और स्टोइनिस ने 45 रन बनाए।

विशाखापट्टनम: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले का अंत बेहद रोचक अंदाज में हुआ। 209 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा कर रही टीम इंडिया को एक वक्त चार गेंद पर महज दो रन बनाने रह गए थे, लेकिन यहां बैक टू बैक तीन विकेट गिरे और मुकाबला फंस गया। अब भारत को आखिरी गेंद पर एक रन की दरकार थी। रिंकू सिंह सामने थे और उन्होंने शॉन एबॉट की गेंद पर लाजवाब छक्का जड़ दिया। यहां अंपायर ने एक इशारा किया और फिर क्रिकेट के चाहने वालों को एक दिलचस्प नियम से रूबरू होने का मौका मिला।

अंपायर के इशारे के बाद भी टीम इंडिया की जीत तो तय हो गई। लेकिन रिंकू सिंह का छक्का बर्बाद हो गया। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि शॉन एबॉट की गेंद नो-बॉल निकल गई। वैसे क्रिकेट में नो-बॉल पर भी छक्का काउंट होता है तो फिर आखिरी रिंकू सिंह का छक्का क्यों नहीं माना गया? इस सवाल का जवाब क्रिकेट फैंस के दिमाग को चकराता रहा। यहां हम इस सवाल का आसान सा जवाब दे रहे है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख