ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

दुबई: दुबई में चल रहे अंडर-19 एशिया कप में आज भारत का मुकाबला नेपाल से हुआ। भारतीय गेंदबाजों ने नेपाल की टीम को 22.1 ओवर में 52 रन पर समेट दिया था। टीम इंडिया की ओर से राज लिंबानी ने सबसे ज्यादा सात विकेट झटके। जवाब में भारत ने 7.1 ओवर में बिना विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत के लिए आदर्श सिंह ने 13 गेंद में 13 रन और अर्शिन कुलकर्णी ने 30 गेंद में 43 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने एक चौका और पांच छक्के लगाए।

लिंबानी की घातक बॉलिंग

भारतीय टीम का यह तीसरा मैच था। पिछले दो में से उसे एक में जीत और एक में हार मिली। पाकिस्तान के खिलाफ पिछला मुकाबला भारत आठ विकेट से हार गया था। इस हार के बाद एक बार फिर टीम ने जीत की लय में वापसी की है। पाकिस्तान से पहले भारत ने अफगानिस्तान को हराया था।

भारतीय कप्तान उदय सहारन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। दीपक बोहरा को लिंबानी ने अवनीश के हाथों कैच कराया। वह एक रन बना सके।

नई दिल्ली: दुनिया के दो दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी और पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो फिर से आमने-सामने होने वाले हैं। करीब दो दशक से चली आ रही प्रतिद्वंद्वीता अब सऊदी अरब में देखने को मिलेगी। अमेरिका की मेजर सॉकर लीग (एमएलएस) की टीम इंटर मियामी और सऊदी प्रो लीग की टीम अल-नस्र एफसी के बीच मुकाबला होगा। मेसी इंटर मियामी और रोनाल्डो अल नस्र के लिए खेलते हैं।

सऊदी अरब के टूर्नामेंट में खेलेगा इंटर मियामी

इंटर मियामी की टीम एमएलएस के नए सीजन से पहले सऊदी अरब का दौरा करेगी। वहां वह रियाद सीजन कप में खेलेगी। इंटर मियामी और अल नस्र के अलावा अल हिलाल की टीम भी इसमें हिस्सा लेगी। अल हिलाल में ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार जूनियर हैं। हालांकि, वह लंबे समय से चोटिल हैं और उनका इस टूर्नामेंट में खेलना मुश्किल माना जा रहा है। इंटर मियामी का पहला मुकाबला 29 जनवरी को अल हिलाल से होगा। इसके बाद एक जनवरी को अल नस्र से आमना-सामना होगा। दोनों मैच रियाद के किंगडन एरीना में आयोजित होगा।

नई दिल्ली: प्रथम खेलो इंडिया पैरा गेम्स का खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को केडी जाधव इंडोर स्टेडियम में रंगारंग अंदाज में उद्घाटन किया। खेल मंत्री ने कहा कि खेलो इंडिया पैरा गेम्स की बदौलत भारत 2030 के एशियाई पैरा खेलों में दो सौ पदक जीत सकता है। इस बार के हांगझोऊ पैरा एशियाई खेलों में भारत ने भारतीय पैरा खिलाडिय़ों ने 29 स्वर्ण समेत रिकॉर्ड 111 पदक जीते।

खेल मंत्री ने कहा कि पैरा गेम्स से नए खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा, जिसका फायदा हमें आने वाले पैरा एशियाई खेलों और पैरालंपिक में मिलेगा। उन्होंने कहा कि अगर हम पैरा एशियाड में 111 पदक जीत सकते हैं तो हम 2030 के पैरा एशियाड में 200 पदकों को भी पार कर सकते हैं।

276 स्वर्ण पदक दांव पर

खेल मंत्री ने इन खेलों की मशाल स्थापित करते हुए कहा कि पैरा गेम्स देश में खेलों की दिशा बदलने का अभियान साबित होंगे।

नर्ई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खिलाड़ियों की नीलामी में 13 देशों के 333 खिलाड़ी शामिल होंगे, जिनमें 214 भारतीय भी शामिल हैं, जो 19 दिसंबर को दुबई में 10 फ्रेंचाइजी में से किसी एक से बोली आकर्षित करने की उम्मीद कर रहे हैं।

आईपीएल अधिकारियों ने प्री-ऑक्शन ट्रांसफर विंडो बंद होने से एक दिन पहले सोमवार शाम को नीलामी सूची जारी की। फ्रेंचाइजी की रुचि के आधार पर, सूची में 1150 से अधिक क्रिकेटरों की छंटनी की गई है, जिन्होंने नीलामी के लिए पंजीकरण कराया था।

दिलचस्प बात यह है कि प्रत्येक आईपीएल सीज़न के लिए प्रति फ्रेंचाइजी 25 खिलाड़ियों को अनुबंधित करने की सीमा को देखते हुए, अधिकतम 77 स्लॉट उपलब्ध हैं। 19 दिसंबर को अधिकतम 47 भारतीय नीलामी के दायरे में आएंगे, जबकि 119 विदेशी क्रिकेटरों में से 30 से अधिक नहीं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख