ताज़ा खबरें
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

नई दिल्ली: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में हो रहा है। इस मैच में अब तक कई रिकॉर्ड बन चुके हैं। इसी क्रम में टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। वर्ल्ड कप एडिशन के सेमी-फाइनल और फाइनल दोनों मुकाबलों में वो 50 प्लस स्कोर करने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं।

विराट कोहली ये कारनामा करने वाले विश्व के सातवें और भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले इंग्लैंड के माइकल ब्रियरली ने साल 1979 में, ऑस्ट्रेलिया के डेविड बून ने साल 1987 में, पाकिस्तान के जावेद मियांदाद ने साल 1992 में, श्रीलंका के अरविंद डिसिल्वा ने साल 1996 में, न्यूजीलैंड के ग्रांट इलियट ने साल 2015 में, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने साल 2015 में सेमीफाइनल और फाइनल दोनों मुकाबलों में 50 से ज्यादा स्कोर किया था।

विराट कोहली ने विश्व कप सेमी फाइनल 2023 में अपने अंतरराष्ट्रीय केरियर का 50वां शतक जड़ा था। इस शतक के साथ ही उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों का ​रिकार्ड भी तोड़ा था।

इसके साथ ही विराट कोहली क्रिकेट के तीनों फार्मेट में 78 शतक जड़ चुके है। जबकि सचिन तेंदुलकर 100 शतक जड़ने वाले दुनिया के अकेले खिलाड़ी हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख