ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

मुंबई: भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच वानखेड़े में खेला गया। इंग्लैंड ने भारत को 38 रन से मात दी। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 197 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 159 रन ही बना सकी।

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 197 रन बनाए। नैट सिवर ब्रंट ने 77 और डेनियल व्याट ने 75 रन की पारी खेली। वहीं, एमी जोन्स ने 9 गेंद पर 23 रन की तेज पारी खेली। भारत की तरफ से रेणुका सिंह को तीन विकेट मिले। वहीं, श्रेयंका पाटिल के नाम दो विकेट रही।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत तेज रही। हालांकि, स्मृति मंधाना 6 रन बनाकर आउट हुईं। जेमिमा 4 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 26 रन बनाए। शेफाली वर्मा ने अर्धशतक बनाते हुए 52 रन की पारी की। सोफी एक्लेस्टोन ने तीन विकेट चटकाए।

रायपुर: टीम इंडिया ने रायपुर टी20 में ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज अपने नाम कर ली। भारतीय टीम ने यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 174 रन बनाए, जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम निर्धारित 20 ओवरों में महज 154 रन ही बना सकी।

टीम इंडिया की ओर से बल्लेबाजी में रिंकू सिंह और जितेश शर्मा ने दम दिखाया। वहीं, गेंदबाजी में अक्षर पटेल की फिरकी ने खूब कहर बरपाया। बता दें कि भारतीय टीम अब इस टी20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त ले चुकी है।

रिंकू और जितेश की दमदार पारियां

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को बल्लेबाजी थमाई। यहां भारतीय सालमी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े। इसी कुल योग पर यशस्वी (37) आउट हुए और फिर टीम इंडिया ने श्रेयस अय्यर (8) कप्तान सूर्यकुमार यादव (1) के विकेट भी जल्दी-जल्दी गंवा दिए।

मुंबई: दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है। गुरुवार को बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों, मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने दिल्ली में बैठक की और टीम को अंतिम रूप दिया। बीसीसीआई ने तमाम कयासों पर विराम लगाते हुए एलान किया है कि सूर्यकुमार यादव दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टी20 में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे।

वहीं केएल राहुल को वनडे में कप्तानी सौंपी गई है। यानि राहुल वनडे के नए कप्तान और अगले वनडे विश्व कप के लिए बीसीसीआई के प्लान का हिस्सा हो सकते हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट सीरीज के दौरान वापसी करेंगे। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी, जिसकी शुरुआत 10 दिसंबर से होगी। इसके लिए टीम इंडिया छह दिसंबर को रवाना हो सकती है।

बीसीसीआई ने स्पेशल नोट जारी करते हुए लिखा कि रोहित और विराट ने बोर्ड से दौरे के व्हाइट बॉल लेग से ब्रेक के लिए अनुरोध किया था।

गुवाहाटी: ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 में भारत को पांच विकेट से हरा दिया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 222 रन बनाए थे। ऋतुराज गायकवाड़ ने 57 गेंद में 123 रन की पारी खेली थी। जवाब में ऑस्ट्रेलिया को आखिरी पांच ओवर में 78 रन की जरूरत थी, लेकिन टीम ने 80 रन बनाकर मैच जीत लिया। 15 ओवर के बाद जहां भारत ने तीन विकेट गंवाकर 143 रन बनाए थे, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट गंवाकर 145 रन बनाए थे। मैथ्यू वेड और ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर थे। दोनों ने शानदार साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई।

ऑस्ट्रेलिया की जीत में टीम इंडिया की खराब फील्डिंग का भी काफी रोल रहा। 18वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर सूर्यकुमार ने मैथ्यू वेड का कैच छोड़ दिया था। तब वह सात गेंद में पांच रन बनाकर क्रीज पर थे और इसके बाद 16 गेंद में नाबाद 28 रन की पारी खेल डाली। वहीं, ईशान किशन की भी खराब विकेटकीपिंग ने भी भारत को मैच हराया। 19वें ओवर में अक्षर पटेल गेंदबाजी कर रहे थे। इसकी चौथी गेंद पर ईशान किशन ने मैथ्यू वेड को स्टंपिंग करने की अपील की।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख