ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

डरबन: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला डरबन के किंग्समीड में खेला जाना था। हालांकि, यह मैच बारिश की वजह से शुरू नहीं हो सका। लगातार बारिश की वजह से इस मैच का टॉस भी नहीं हो सका था। ऐसे में मौसम और मैदान की हालत को देखते हुए अंरायर्स ने मैच रद्द करने का फैसला लिया।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मैच भारतीय समय के अनुसार शाम सात बजे होना था। वहीं मैच की शुरुआत साढ़े सात बजे होनी था। हालांकि, बारिश काफी पहले से हो रही थी। इस वजह से समय पर टॉस भी नहीं हो सका था। इसके बाद लंबे वक्त तक बारिश रुकने का इंतजार किया गया, लेकिन बारिश नहीं रुकी और इस वजह से अंपायर्स ने मैच रद्द करने का फैसला लिया।

भारत और दक्षिण अफ्रीका का पहला टी20 मैच बिना टॉस हुए ही रद्द हो गया। इस मैच को देखने हजारों फैंस स्टेडियम आए थे। बता दें कि मैच के सभी टिकट बिक चुके थे। हालांकि, अब फैंस को निराश होकर वापस घर लौटना पड़ा।

नर्ई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जाएगा। दोनों टीमें डरबन के मैदान पर आमने-सामने होगी। वहीं, यह मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा। भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे, जबकि साउथ अफ्रीकी टीम की अगुवाई एडन मार्करम के हाथों में होगी। बहरहाल, डरबन की विकेट कैसी होगी? क्या इस विकेट पर बल्लेबाज आसानी से रन बनाएंगे या फिर गेंदबाज चुनौती बनेंगे?

क्या डरबन में बल्लेबाजों की होगी मौज या गेंदबाज बनेंगे चुनौती?

दरअसल, आंकड़ें बताते हैं कि डरबन की पिच पर बल्लेबाज आसानी से रन बनाते हैं। इस पिच पर एवरेज स्कोर 170 रन है। यानि एक पारी में कोई टीम तकरीबन 170 रन बनाती है। यह आंकड़ें गेंदबाजों के लिए अच्छे नहीं हैं। इसके अलावा टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करना चाहेगी। पिछले रिकॉर्ड्स के मुताबिक रनों का पीछा करना आसान रहता है। यानि टॉस जीतने वाले कप्तान पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकते हैं। वहीं, इस विकेट पर गेंदबाजों को बाउंस मिलती है, जो बल्लेबाजों के सामने चुनौती हो सकती है।

नई दिल्ली: भारत ने गोलकीपर सविता पूनिया की अगुवाई में स्पेन में होने वाले पांच देशों के हॉकी टूर्नामेंट के लिए शुक्रवार को 22 सदस्यीय महिला टीम घोषित की जिसमें अनुभवी फॉरवर्ड वंदना कटारिया को उप कप्तान बनाया गया है। भारत 15 से 22 दिसंबर तक वेलेंसिया में होने वाले इस टूर्नामेंट में आयरलैंड, जर्मनी, स्पेन और बेल्जियम का सामना करेगा।

रांची में 13 जनवरी से शुरू होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर्स की तैयारी के लिहाज से यह टूर्नामेंट काफी महत्वपूर्ण है। भारत की मुख्य कोच यानिक शोपमैन ने हॉकी इंडिया की यहां जारी विज्ञप्ति में कहा,‘‘हमारी टीम काफी संतुलित और मजबूत है। यह टूर्नामेंट टीम के लिए हाल के अपने अच्छे प्रदर्शन को आगे बढ़ाने और ओलंपिक क्वालीफायर्स से पहले खुद को अच्छी मानसिक स्थिति में रखने के लिए आदर्श मंच होगा। ’’

भारतीय टीम इस प्रकार है: गोलकीपर : सविता (कप्तान), बिचू देवी खारीबाम, (रक्षा पंक्ति ), निक्की प्रधान, उदिता, इशिका चौधरी, गुरजीत कौर, अक्षता अबासो ढेकाले (मिडफील्डर) हैं।

नई दिल्ली: द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को यहां कुछ खिलाड़ियों से मुलाकात की और कहा कि देश को भरोसा है कि वे अपने कौशल और समर्पण से अगले साल पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक में पदक लाकर गौरवान्वित करेंगे। ये खिलाड़ी ‘राष्ट्रपति के साथ जनता’ कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रपति भवन में पहुंचे थे। इस मुलाकात का उद्देश्य खिलाड़ियों के साथ गहरा जुड़ाव स्थापित करना और उनके महत्वपूर्ण योगदान को स्वीकार करना था। राष्ट्रपति ने कहा, ‘कुछ ही महीनों में दुनिया का ध्यान पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक 2024 पर लगा होगा। सभी देशवासियों की निगाहें हमारे खिलाड़ियों पर टिकी होंगी। हमें उनके कौशल और समर्पण पर पूरा भरोसा है कि वे देश को गौरवान्वित कर खुशियों का मौका देंगे। ’

राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपने शानदार प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित किया है। मुर्मू ने कहा, ‘उत्कृष्टता हासिल करने के लिए उनका समर्पण, जुनून और अटूट प्रतिबद्धता ने सिर्फ उनकी व्यक्तिगत काबिलियत का ही प्रदर्शन नहीं किया है बल्कि खेलों की दुनिया में भारत का नाम ऊंचा किया है।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख