ताज़ा खबरें
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

नई दिल्ली: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मजेदार और दिलचस्प मुकाबला चल रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं टीम इंडिया ने 50 ओवर के मैच में 240 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 241 रनों का लक्ष्य दिया। मैच में केएल राहुल ने सबसे अधिक 107 गेंदों में 66 रन बनाए। विराट कोहली ने भी अर्धशतक जड़ा और 54 रन की पारी खेली। वहीं अब जब इंडिया की पारी खत्म हो चुकी हैं तो फैन्स ने सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स शेयर करने शुरू कर दिए हैं।

बात करें रन की तो शुभमन गिल ने 7 बॉल में 4 रन, रोहित शर्मा ने 31 बॉल में 47 रन, विराट कोहली ने 63 बॉल में 54 रन, श्रेयस अय्यर 3 बॉल में 4 रन, केएल राहुल 107 बॉल में 66 रन, रवीन्द्र जदेजा 22 बॉल में 9 रन, सूर्यकुमार यादव 24 बॉल में 15 रन, मोहम्मद शमी 10 बॉल में 6 रन और जसप्रीत बुमराह ने 3 बॉल में 1 रन बनाया। बता दें कि इंडिया वर्सेज ऑस्ट्रेलिया का दिलचस्प वर्ल्ड कप मैच देखने के लिए कई जानी मानी हस्तियां और सितारे स्टेडियम पहुंचे हैं। पीएम मोदी के भी वहां पहुंचने का कार्यक्रम तय है।

विश्वकप का फाइनल देखने बॉलीवुड किंग शाहरुख खान भी पत्नी गौरी खान के साथ मैच देखने के लिए स्टेडियम में पहुंचे हैं। सुहाना खान, आर्यन खान, शनाया कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, प्रकाश पादुकोण, सारा तेंदुलकर अबराम खान, आशा भोसले जैसे बड़े-बड़े नाम भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद हैं। भारत की इनिंग के बाद अब भारतीय दर्शकों की नजरें ऑस्ट्रेलिया की पारी पर टिकी है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 28 ओवर में तीन विकेट पर 162 रन बना लिए हैं। फिलहाल मैच पर ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत है।

आपको बता दें कि इंडिया के विश्व कप फाइनल में पहुंचने के बाद केंद्र सरकार ने विशेष दिलचस्पी ली है। फाइनल मैच शुरू होने से पहले वायुसेना (आईएएफ) की सूर्य किरण एक्रोबैटिक टीम ने यहां अपने शानदार प्रदर्शन से खचाखच भरे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दर्शकों का मन मोह लिया। पीएमओ ने पीएम मोदी के स्टेडियम पहुंचने का विस्तृत कार्यक्रम की जानकारी दी थी। पीएम मोदी राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करके अहमदाबाद पहुंचे हैं। जहां आज रात उनके रूकने का कार्यक्रम तय है और सोमवार सुबह पीएम मोदी यहीं से राजस्थान में चुनाव प्रचार के लिए रवाना होंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख