बर्मिंघमः कामनवेल्थ गेम्स 2022 में 53 किलोग्राम महिला फ्रीस्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में भारत की विनेश फोगाट का सामना श्रीलंका की पहलवान चमोदिया के साथ हुआ। फाइनल मुकाबले के पहले हाफ में विनेश आक्रामक अंदाज में दिखीं और उन्होंने शुरू से ही अटैक करना शुरू कर दिया। पहले हाफ में ही विनेश ने उन्हें चित करके चार अंक अर्जित कर लिया था, लेकिन उन्होंने उनका कंधा जमीन पर लगातर मैच जीत लिया और भारत को लिए गोल्ड मेडल भी जीता।
मेंस सिंग्लस मुकाबले के 57 किलोग्राम फाइनल मुकाबले में रवि कुमार दहिया ने नाइजीरिया के वेल्सन को हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया। रवि ने विल्सन को 10-0 से गोल्ड मेडल जीत लिया। रवि ने फितले के जरिए 8 अंक बटोर लिए।
वोमेंस रेसलिंग के 50 किग्रा फ्रीस्टाइल ब्रॅान्ज मेडल मैच में पूजा गहलोत ने स्कॉटलैंड की क्रिस्टेल को हराया। पूजा ने कटरेंज से जरिए बनाया 8 अंक हासिल किए। पहले हाफ के बाद पूजा यह मुकाबला 10-2 से आगे रही। अंतिम में पूजा ने 12-2 से जीतकर तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर ब्रांज जीत लिया।
टेबल टेनिस: श्रीजा अकुला/रीथ टेनिसन की हार
वोमेंस डबल्स गेम में क्वार्टर फाइनल मुकाबले में श्रीजा अकुला/रीथ टेनिसन को सिंगापुर की वोंग शिन रु/झोउ जिंगी ने 14-16, 11-13, 11-6, 8-11 से हराया।
टेबल टेनिस: मनिका बत्रा और दीया चितले की हार
वोमेंस डबल्स गेम के क्वार्टर फाइनल मनिका बत्रा और दीया चितले को वेल्स की अन्ना हर्सी और चार्लोट कैरी से हार का सामना करना पड़ा। मनिका बत्रा और दीया चितले जोड़ी ने गेम 3 में 6-4 का बढ़त बना ली थी, लेकिन चार्लोट कैरी/अन्ना हर्सी की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 7-11, 6-11, 13-11, 10-12 से हरा दिया।
बॉक्सिंग: जैस्मीन ने जीता ब्रॅान्ज मेडल
महिलाओं के 60 किग्रा (लाइटवेट) मुकाबले भारत की जैस्मीन को इंग्लैंड की जेम्मा पैगे रिचर्डसन से हारने का सामना करना पड़ा। इसी के साथ जैसमीन को ब्रान्ज मेडल से संतोष करना पड़ा। जेम्मा पैगे रिचर्डसन ने जैसमीन को 2-3 से हराया।
स्क्वैश: सौरव घोषाल और दीपिका पल्लीकल की हार
मिक्स डबल्स गेम में सौरव घोषाल और दीपिका पल्लीकल को न्यूजीलैंड के जोएल किंग और पॉल कोल से हार का सामना करना पड़ा। वे यह गेम 7-11, 4-11 से हार गए और अब कांस्य पदक के लिए खेलेंगे।
टेबल टेनिस: फाइनल में पहुंचे शरथ कमल/श्रीजा अकुला
मिक्स डबल्स गेम में शरथ कमल/श्रीजा अकुला ने ऑस्ट्रेलिया के निकोलस लुम/मिनह्युंग जी को 11-9, 11-8, 9-11, 12-14, 11-7 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
बॉक्सिंग: फाइनल में पहुंची निकहत जरीन
महिला 50 किग्रा (लाइट फ्लाई) में भारत की निकहत जरीन ने इंग्लैंड की सवाना अल्फिया स्टबली को 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
लॉन बाउल्स: मेन्स फोर गेम में भारत ने जीता सिल्वर मेडल
मेन्स फोर गेम के फाइनल मुकाबले में भारत को उत्तरी आयरलैंड की टीम से हार का सामना करना पड़ा है। उत्तरी आयरलैंड ने यह मैच 5-18 से जीत लिया है। भारतीय टीम को सिल्वर से ही संतुष्ट रहना पड़ेगा।
पीएम मोदी ने प्रियंका गोस्वामी को दी बधाई
भारत की प्रियंका गोस्वामी ने 10,000 मीटर रेस वॉक में सिल्वर मेडल जीता। उन्होंने अपना पर्सनल बेस्ट प्रदर्शन करते हुए 43:38.00 का वक्त निकालते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई देते हुए कहा, 'राष्ट्रीय रेस वॉकिंग चैंपियन प्रियंका गोस्वामी को प्रतिष्ठित रजत पदक जीतने के लिए बधाई। इस पदक से उन्होंने भारत में कई युवाओं को इस खेल को अपनाने के लिए प्रेरित किया है। वह आने वाले समय में सफलता की नई ऊंचाइयों को छुएं।'