दुबई: एशिया कप 2022 के आखिरी लीग स्टेज मैच में पाकिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग को 155 रनों से करारी शिकस्त दी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद रिजवान और फखर जमां के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 193 रन बनाए। इसके जवाब में हॉन्ग कॉन्ग की टीम 10.4 ओवर में सिर्फ 38 रन ही बना सकी। पाकिस्तानी गेंदबाजी की अगुवाई करते हुए शादाब ने 2.4 ओवर में मात्र आठ रन देकर चार विकेट लिए, जबकि नवाज ने दो ओवर में पांच रन देकर तीन विकेट झटकाए। हॉन्ग कॉन्ग का कोई भी बल्लेबाज इस मैच दहाई के आंकड़े को नहीं छू सका। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने भारत, अफगानिस्तान और श्रीलंका के साथ सुपर-4 में जगह बना ली है। रविवार को पाकिस्तान की टीम एक बार फिर भारत से भिड़ेगी।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम को बाबर आजम के रूप में पहला झटका लगा। बाबर आजम 9 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रिजवान और फखर जमां ने पारी को संभाला है। इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 81 गेंद में 116 रन की साझेदारी हुई।
फखर जमां 41 गेंद में 53 रन बनाकर आउट हुए। मोहम्मद रिजवान ने 57 गेंद में 78 रन बनाए। खुशदिल ने 15 गेंदों में 35 रन की दमदार पारी खेली। हॉन्ग कॉन्ग की ओर से एहसान खान ने 2 विकेट झटके।