ताज़ा खबरें
कांग्रेस ने अपने उद्देश्यों के लिए संविधान में संशोधन किया: अमित शाह
राज्यसभा में विपक्षी सांसदों ने प्रधानमंत्री मोदी को मणिपुर के मुद्दे पर घेरा
लोकसभा में 'वन नेशन, वन इलेक्शन' विधेयक पेश, जेपीसी को भेजा गया
'आपातकाल देश बचाने के लिए नहीं, बल्कि कुर्सी के लिए था': जेपी नड्डा
'वन नेशन, वन इलेक्शन' विधेयक लोकसभा में पेश, विरोध में उतरा विपक्ष

नई दिल्ली: तेज गेंदबाज अंकित राजपूत ने क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। 31 वर्षीय खिलाड़ी ने इसकी जानकारी सोमवार को सोशल मीडिया के जरिए दी। उन्होंने इस पोस्ट में क्रिकेट की यात्रा के दौरान होने वाले उतार-चढ़ाव का जिक्र किया। इसके अलावा अपने कोच और साथी खिलाड़ियों को भी धन्यवाद दिया।

मेरी यात्रा मेरे जीवन का सबसे अद्भुत समय: अंकित राजपूत

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके अंकित ने अचानक संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया। उन्होंने अपनी पोस्ट में संन्यास के पीछे का कारण नहीं बताया। कानपुर के इस गेंदबाज ने लिखा- मैं भारतीय क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान करता हूं। 2009-2024 तक की मेरी यात्रा मेरे जीवन का सबसे अद्भुत समय रहा है। मैं बीसीसीआई, उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन, आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर मुझे दिए गए अवसरों के लिए आभारी हूं।

उन्होंने कहा, मेरी टीम के सभी साथियों, कोचों को, विशेष रूप से फिजियो डॉ. सैफ नकवी, मेरे कोच शशि सर और सहयोगी स्टाफ को धन्यवाद। मेरे सपने को हकीकत में बदलने में मदद करने के लिए मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूं।

नई भूमिका पर भी की बात

इस पोस्ट में अंकित ने अपनी नई भूमिका पर भी बात की। उन्होंने बताया कि वह क्रिकेट की दुनिया और उसके व्यवसायिक पक्ष में नए अवसर तलाशेंगे। उन्होंने लिखा- मुझे यह ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि मैं क्रिकेट की दुनिया और इसके व्यावसायिक पक्ष में नए अवसर तलाशूंगा, जहां मैं उस खेल में भी भाग लेना जारी रखूंगा जो मुझे पसंद है और एक नए और अलग माहौल में खुद को चुनौती दूंगा। मेरा मानना है कि एक क्रिकेटर के रूप में यह मेरी यात्रा का अगला कदम है और मैं अपने जीवन में इस नए अध्याय का इंतजार कर रहा हूं।

अंकित राजपूत का करियर

दाएं हाथ के इस गेंदबाज के करियर की बात करें तो उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 400 से ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। 80 फर्स्ट क्लास मैचों में उनके नाम 248 विकेट दर्ज हैं। वहीं, 50 लिस्ट-ए और 87 टी-20 मैचों में 31 वर्षीय गेंदबाज ने क्रमश: 71 और 105 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा आईपीएल में खेले 29 मुकाबलों में उन्हें 24 विकेट मिले।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख