सैन फ्रांसिस्को: तबला वादक जाकिर हुसैन का निधन हो गया है। उन्होंने अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली। यहां उनका इलाज चल रहा था. उनके परिवार ने सोमवार को उनके निधन की पुष्टि की। संगीतकार पिछले दो हफ्ते से गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती थे।
परिवार ने की जाकिर हुसैन के निधन की पुष्टि
बता दें कि रविवार को भी जाकिर हुसैन के निधन की खबर फैल गई थी। हालांकि भतीजे अमीर औलिया ने एक्स पर एक पोस्ट करके ज़ाकिर हुसैन की मौत की ख़बर को गलत बताया है और कहा कि क्या आप कृपया इस गलत सूचना को हटा सकते हैं? भतीजे अमीर औलिया की पोस्ट के मुताबिक उनकी (ज़ाकिर हुसैन) हालत गंभीर है और हम दुनिया भर में उनके सभी प्रशंसकों से उनके स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करने को कहते हैं। हालांकि उन्होंने जाकिर हुसैन की हालत नाजुक बताई थी।
वहीं सोमवार सुबह परिवार ने जाकिर हुसैन के निधन की पुष्टि कर दी है। परिवार ने जाकिर की मौत की पुष्टि करते हुए ऑफिशियल स्टेटमेंट भी जारी की है। जाकिर हुसैन की मौत से उनके फैंस में शोक की लहर दौड़ गई है।
कौन थे जाकिर हुसैन?
ज़ाकिर हुसैन बेहद मशहूर तबला वादक थे। उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर अपनी पहचान बनाई थी। 1951 में उस्ताद अल्लाह रक्खा के घर जन्मे जाकिर बचपन से ही बेहद टैलेंटेड थे। उन्होंने सात साल की उम्र में ही परफॉर्म करना शुरू कर दिया था। दशकों से, उनकी प्रतिभा और नवीनता ने तबले को अभूतपूर्व वैश्विक पहचान दिलाई है।
जाकिर हुसैन न सिर्फ एक महान तबला वादक थे बल्कि एक बेहतरीन संगीतकार भी थे। उन्होंने हीट एंड डस्ट और इन कस्टडी जैसी फिल्मों के लिए म्यूजिक भी दिया था। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय बैले और आर्केस्ट्रा प्रोडक्शन के लिए कुछ मैजिकल कंपोजिशन भी बनाई थीं। उनके समर्पण, जुनून और कौशल ने उन्हें कई पुरस्कार दिलाए, जिनमें पद्म भूषण, पद्म श्री और बेस्ट कंटेम्परेरी वर्ल्ड म्यूजिक एल्बम के लिए ग्रैमी अवॉर्ड शामिल हैं।