चंडीगढ़: पंजाब-हरियाणा की सीमा पर शंभू-खनौरी बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों के हक में बुधवार को पूरे पंजाब में रेल रोको आंदोलन किया जाएगा। पंजाब के हर जिले में 18 दिसंबर को किसान रेल पटरियों पर धरना देंगे। किसानों के इस आंदोलन के चलते आमजन को खासी परेशानी होने वाली है।किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने मंगलवार प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अ नशन को 22 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन केंद्र सरकार अभी तक किसानों से बात नहीं की। मोदी सरकार किसानों के मुद्दों को डीरेल करना चाहती है।
पंधेर ने कहा कि एक दिन पहले सोमवार को हरियाणा और अन्य राज्यों में किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला, उनका धन्यवाद करते हैं। अब 18 दिसंबर (बुधवार) को रेल रोको आंदोलन को लेकर पूरा पंजाब एकजुट हो गया है। बुधवार को दोपहर 12 से 3 बजे तक रेल ट्रैक को अवरुद्ध किया जाएगा। जहां-जहां रेल ट्रैक और स्टेशन हैं वहां वहां लाखों लोग निकलें और अपने पंजाबी किसानों का साथ देने पहुंचे। रेलों का पूरी तरह से चक्का जाम करे ताकि केंद्र सरकार की जड़ें हिल जाएं।
पंधेर ने कहा कि इस दौरान करीब 200 जगहों पर ट्रेनें रोकने का कार्यक्रम बनाया गया है।
किसान एकजुट और मिलकर लड़ रहे लड़ाई
पंधेर ने कहा कि कुछ मीडिया वालों की तरफ से किसानों की दोनों यूनियनों को अलग-अलग बताया जा रहा है, जोकि सरासर झूठी अफवाहें फैला रहे हैं। किसान एकजुट हैं और मिलकर लड़ाई लड़ रहे हैं। पंधेर ने आरोप लगाया कि विपक्ष किसानों की आवाज संसद में नहीं उठा रहा है, जिससे किसानों की समस्याएं अनसुनी हो रही हैं। पंधेर ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी सवाल उठाया और पूछा कि वे किसानों के लिए क्या कर रहे हैं?
सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही: ज्ञानी हरप्रीत सिंह
वहीं मंगलवार को किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिलने जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह पहुंचे। उन्होंने डल्लेवाल का हालचाल जाना। ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि अगर खेतीबाड़ी सेक्टर जीवित है, तो ही देश जिंदा है। यह बात सभी समझ रहे हैं, लेकिन सरकारों को समझ में नहीं आ रही है। आगे कहा कि बीते 22 दिनों से किसान नेता डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठे हैं। उनकी सेहत लगातार बिगड़ती जा रही है, लेकिन हैरानी वाली बात है कि केंद्र सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। उनके अलावा डल्लेवाल का हालचाल जानने के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा और पंजाब के गायक रेशम अनमोल भी पहुंचे थे।
रेल रोको आंदोलन में शामिल होने की अपील
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने पंजाब के लोगों से 18 दिसंबर को होने वाले रेल रोको आंदोलन में शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा कि हम पंजाब के सभी 13000 गांवों के लोगों से अनुरोध करते हैं कि वे रेलवे ट्रैक, नजदीकी रेलवे क्रॉसिंग और रेलवे स्टेशनों को दोपहर 12 से 3 बजे तक बंद कर दें।