ताज़ा खबरें
ट्रंप ने दी भारत को धमकी, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन बोले-ये बड़ी गलती
कांग्रेस ने अपने उद्देश्यों के लिए संविधान में संशोधन किया: अमित शाह
राज्यसभा में विपक्षी सांसदों ने प्रधानमंत्री मोदी को मणिपुर के मुद्दे पर घेरा
लोकसभा में 'वन नेशन, वन इलेक्शन' विधेयक पेश, जेपीसी को भेजा गया
'आपातकाल देश बचाने के लिए नहीं, बल्कि कुर्सी के लिए था': जेपी नड्डा
'वन नेशन, वन इलेक्शन' विधेयक लोकसभा में पेश, विरोध में उतरा विपक्ष

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और पार्टी के कई अन्य सांसदों ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय तथा दूसरे अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार के खिलाफ मंगलवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया और सरकार से उनके लिए न्याय की मांग की। उन्होंने अपने हाथ में थैला भी ले रखा था जिस पर "बांग्लादेश के हिंदुओं और ईसाइयों के साथ खड़े हों" लिखा हुआ था।

कांग्रेस ने संसद परिसर में किया प्रदर्शन

प्रियंका गांधी और कई अन्य सांसद संसद भवन में ‘मकर द्वार’ के निकट एकत्र हुए और ‘‘केंद्र सरकार जवाब दो’’ और ‘‘वी वांट जस्टिस’’ के नारे लगाए। कांग्रेस ने सोमवार को भी इस विषय को लेकर संसद परिसर में प्रदर्शन किया था। केरल के वायनाड से लोकसभा सदस्य प्रियंका गांधी ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान भी यह विषय उठाया था।

वह सोमवार को फलस्तीनी लोगों के समर्थन में फलस्तीन लिखा हुआ हैंडबैग लेकर संसद पहुंची थीं। प्रियंका का यह कदम फिलिस्तीनी लोगों के समर्थन और एकजुटता प्रदर्शित करने के रूप में देखा जा रहा है।

प्रियंका गांधी के हैंडबैग में "फिलिस्तीन" शब्द के साथ तरबूज का चित्र भी था। तरबूज फिलिस्तीनी एकजुटता का प्रतीक माना जाता है और इसे फिलिस्तीनी संस्कृति का हिस्सा बताया जाता है।

फिलिस्तीन के समर्थन में अक्सर तरबूज की इमेज और इमोजी का उपयोग होता है।

गाजा संघर्ष पर प्रियंका गांधी का रुख

प्रियंका गांधी लंबे समय से गाजा में इजरायल की कार्रवाई के खिलाफ आवाज उठाती रही हैं। अक्टूबर में जब हमास और इजरायल के बीच युद्ध को एक साल पूरा हुआ था, प्रियंका ने इजरायल पर अंतरराष्ट्रीय कानूनों के उल्लंघन और "नरसंहारकारी" हिंसा का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि 7,000 लोगों की हत्या के बावजूद हिंसा का सिलसिला नहीं रुका। इनमें 3,000 मासूम बच्चे भी शामिल हैं।

बीजेपी का हमला, कहा- ये 'तुष्टीकरण की राजनीति'

प्रियंका गांधी के इस कदम पर बीजेपी ने निशाना साधा है। बीजेपी नेता और सांसद संबित पात्रा ने कहा कि गांधी परिवार हमेशा से तुष्टीकरण का बैग ढोता रहा है। चुनावों में उनकी हार का कारण यही तुष्टीकरण की राजनीति है।"

प्रियंका गांधी और फिलिस्तीन के मुद्दे

वायनाड में चुनाव प्रचार के दौरान प्रियंका गांधी ने फिलिस्तीन का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था। जून में प्रियंका ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की आलोचना की थी और गाजा में इजरायली कार्रवाई को "नरसंहार" करार दिया था। हाल ही में फिलिस्तीन दूतावास के प्रभारी अबेद एलराज़ेग अबू जाजर ने प्रियंका गांधी से मुलाकात कर उनकी चुनावी जीत पर बधाई दी थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख