ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

मेलबर्न: विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच और महिलाओं में शीर्ष वरीयता प्राप्त सेरेना विलियम्स ने विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करके ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। दस बार के ग्रैंडस्लैम विजेता सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविच को फ्रांस के जाइल्स सिमोन के खिलाफ 6-3, 6-7(1-7), 6-4, 4-6, 6-3 से जीत दर्ज करने के लिए चार घंटे 32 मिनट कोर्ट पर बिताने पड़े। वह लगातार 27वीं बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं जहां उनका सामना जापान के केई निशिकोरी से होगा। जोकोविच मैच में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाये। उन्होंने 100 बेजा गलतियां की जिनमें चार बैकहैंड ड्रॉप शॉट भी शामिल हैं। जोकोविच और सिमोन के बीच काफी लंबी रैलियां देखने को मिली।

फ्रांसीसी खिलाड़ी ने अपने रक्षात्मक खेल से भी जोकोविच को परेशान किया और दूसरे सेट में 11 ब्रेक प्वाइंट बचाकर उसे टाईब्रेकर तक ले गया। सिमोन ने कुल 25 में से 19 ब्रेक प्वाइंट बचाये। दूसरी तरफ दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और 17 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर ने सिर्फ 88 मिनट में बेल्जियम के डेविड गोफिन को 6-2, 6-1, 6-4 से हराया। वह अंतिम आठ के मुकाबले में टॉमस बर्डीच के खिलाफ उतरेंगे। महिला एकल में विश्व में नंबर एक अमेरिकी खिलाड़ी और मौजूदा चैंपियन सेरेना विलियम्स ने रूस की मार्गरिटा गासप्रायन को टेनिस का कड़ा सबक सिखाते हुए केवल 55 मिनट में 6-2, 6-1 से हराया। क्वार्टर फाइनल में उन्हें अब एक और रूसी खिलाड़ी मारिया शारापोवा का सामना करना होगा। सेरेना ने 2004 के बाद शारापोवा के खिलाफ हर मैच में जीत दर्ज की है जिनमें पिछले साल का ऑस्ट्रेलियन ओपन का फाइनल भी शामिल है। पांच बार की ग्रैंडस्लैम विजेता शारापोवा ने 12वीं वरीय बेलिंडा बेनसिच को 7-5, 7-5 से पराजित किया। सेरेना ने जीत के बाद दावा किया कि उन्हें नहीं पता कि अगले दौर में उनका सामना किससे होगा। जब उन्हें याद दिलाया गया कि उन्हें शारापोवा से भिड़ना है, उन्होंने कहा, मेरे पास गंवाने के लिए कुछ भी नहीं है। हम दोनों ही अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेंगी। यह रोमांचक होगा। ग्रैंडस्लैम में 21 खिताब जीतने वाली इस 34 वर्षीय खिलाड़ी ने इससे पहले रूस की एक अन्य खिलाड़ी डारिया कस्ताकिना को 44 मिनट में हराया था और अब 58वीं रैकिंग की गासप्रायन का नंबर था। इस बीच पुरुष एकल में निशिकोरी ने टूर्नामेंट में अब तक अपनी सर्वश्रेष्ठ टेनिस का प्रदर्शन करके जो विल्फ्रेड सोंगा को दो घंटे से थोडम अधिक समय में 6-4, 6-2, 6-4 से हराया। इस तरह से उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ओपन में अपने सर्वश्रेष्ठ परिणाम की भी बराबरी की। इससे पहले वह 2012 में भी अंतिम आठ में पहुंचे थे। बर्डीच ने भी रॉबर्टा बातिस्ता आगुट को पांच सेट तक चले मुकाबले में 4-6, 6-4, 6-3, 1-6, 6-3 से हराकर लगातार छठे साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। यह मैच तीन घंटे 18 मिनट तक चला।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख