ताज़ा खबरें
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया

मेलबर्न: अमेरिकी धुरंधर सेरेना विलियम्स ने आस्ट्रेलियाई ओपन में जीत के साथ आगाज किया। जबकि, टेनिस में मैच फिक्सिंग के आरोपों ने सत्र के इस पहले ग्रैंड स्लैम को बेनूर कर दिया। सितंबर में अमेरिकी ओपन के बाद अपना पहला प्रतिस्पर्धी मैच खेल रही सेरेना ने इटली की कामिला जियोर्जी को 6. 4, 7. 5 से मात दी। अमेरिकी ओपन सेमीफाइनल में मिली हार के बाद सेरेना ने घुटने में दर्द के कारण इस महीने होपमैन कप से नाम वापिस ले लिया था। उसने हालांकि आज बेहतरीन प्रदर्शन किया। भीषण गर्मी के बीच पहले दिन कालरे सुआरेज ने विक्टोरिया गोलुबिच को 7.5, 6. 4 से हराया। वहीं पोलैंड की एग्निएस्का रेडवांस्का ने अमेरिका की क्रिस्टिना मैकहेल को 6.2, 6.3 से शिकस्त दी।

पुरुष वर्ग में सर्बिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने दक्षिण कोरिया के चुंग हियोन को 6.3, 6.2, 6.4 से हराया। जापान के सातवीं वरीयता प्राप्त केइ निशिकोरि ने जर्मनी के गैर वरीय फिलीप कोलश्रेइबर को 6.4, 6.3, 6. 3 से शिकस्त दी। छठी वरीयता प्राप्त चेक गणराज्य के थामस बर्डीच ने भारत के युकी भांबरी को 7.5, 6.1, 6. 2 से हराया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख